फेसबुक बढ़ा रहा है अकाउंट की निगरानी करने का तरीका, बंद कर दिए इतने करोड़ FB प्रोफाइल

img

दुनिया का लगभग हर इंसान फेसबुक का प्रयोग कर रहा है, इसके बाद फेसबुक की ज़िम्मेदारी और भी बढ़ जाती है कि वो अपने यूज़र्स को सुरक्षित और साफ़ सोशल मीडिया प्लेटफार्म दे. बता दें कि फेसबुक ने इस साल 5.4 अरब फेक अकाउंट्स को बंद कर दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की ओर से बुधवार को जारी की गई ताजा रिपोर्ट में कहा गया कि अफवाहों और तथ्यों को तोड़-मरोड़ के पेश किए जाने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है.

वहीं इस रिपोर्ट में फेसबुक के तरफ से कहा गया है कि हर रोज हम इन तरीकों के जरिए लाखों फेक अकाउंट्स की पहचान करते हैं. फेसबुक का मानना है कि फेक अकाउंट्स के जरिए कोई व्यक्ति ऐसा होने का दिखावा करता है जो असल में अस्तित्व में है ही नहीं. नेटवर्क की ओर से कहा गया है कि वह सामाजिक और राजनीतिक एजेंडा के लिए लोगों को धोखे में रखने वाले खातों की पहचान और उन्हें बंद करने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.

कभी इस हालत में रहते थे अमेज़न के CEO जेफ बेजोस, आज दुनिया के अमीरों में से एक

गौरतलब है कि फेसबुक के तरफ ये भी कहा गया है कि सरकारों की ओर से यूजर्स के खातों की जानकारी मांगने पर भी इस रिपोर्ट में विस्तृत चर्चा की गई है. अमेरिका की ओर से सबसे ज्यादा यूजर्स की जानकारी मांग गई है जिसके बाद भारत, ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस का नंबर आता है. अमेरिका ने इस बारे में 50,741 आवेदन भेजे हैं जिसमें 82,461 खातों की जानकारी मांगी गई है. फेसबुक ने कहा कि हम सरकारों की ओर आए हर आवेदन की कानूनी निगरानी करते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि वह वैध ही हो.

आपको बता दें कि रिपोर्ट में आतंकवाद, घृणा, सुसाइड, चाइल्ड पोर्न और ड्रग से संबंधित फेसबुक पोस्ट से निपटने के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी गई है. फेसबुक ने कहा कि तकनीक एकदम उन्नत नहीं है और गलतियां अब भी हो सकती हैं.

Related News