Facebook Marketplace: मोटी कमाई का जरिया है फेसबुक, घर बैठे ऐसे कर सकते हैं इनकम

img

वर्तमान में हर कोई फेसबुक (Facebook Marketplace) का इस्तेमाल कर रहा है। कोई एंटरटेन के लिए फेसबुक पर है तो कोई शौकिया रूप से इस प्लेटफार्म पर सक्रिय है। मगर कम ही लोग जानते हैं कि यदि सही तरीके से फेसबुक का यूज किया जाए तो इससे अच्छी कमाई भी की जा सकती है।

Facebook Marketplace

आईये आज आपको बताते हैं कि इस सोशल-मीडिया वेबसाइट के माध्यम से आप किस तरह से कमाई कर सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं। बता दें कि इंडिया में फेसबुक (Facebook Marketplace) के 410 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं।

मौजूदा वक्त में फेसबुक (Facebook Marketplace) बहुत लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट है। दुनिया के सभी मोबाइल यूजर्स इसका यूज कर रहे हैं। भारी संख्या में लोगों के जुड़ने से आजकल ये एक बहुत बड़ा मार्केटप्लेस भी बन गया है। इसी के चलते ढेरों कंपनियां अपनी कंपनी, प्रोडक्ट, सर्विस का एफबी पर प्रमोशन करवाती हैं। इसके बदले मे ये कंपनियां लोगों को बहुत अच्छा रुपया भी देती हैं। इसलिए आज के समय मे फेसबुक रुपया कमाने का अच्छा तरीका बन गया है। सिर्फ एफबी प्रमोशन के माध्यम से ही लोग घर बैठे हर माह हजारों रुपए आर्न कर रहे हैं।

कैसे करें कमाई कमाई (Facebook Marketplace)

वर्तमान में एफबी पेज कमाई का एक लाजवाब तरीका है। आप यहां पर भी मैसेस या वीडियो पब्लिश करके अच्छा- खासा रुपया कमा सकते हैं। आप एफबी पेज ऐसे विषय पर बनाएं जिसमे आपकी अच्छी नॉलेज और समझ हो। इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपका कंटेंट पसंद आएगा तथा लोग आपके पेज को लाइक करेंगे। तो वहीं आप दूसरों की वस्तुओं को अपने पेज पर प्रमोट कर अच्छा-खासी इनकम कर सकते हैं। (Facebook Marketplace)

उत्तराखंड- AAP को तगड़ा झटका, प्रदेश प्रवक्ता सहित ये नेता BJP में हुए शामिल

इन देश ने मुस्लिम मुल्कों को सख्त हिदायत, अगर इजराइल से बनाया रिश्ता तो होगा सबसे बड़ा पाप

Related News