बैंगलोर के कप्तान बने फाफ डुप्लेसिस

img

आरसीबी ने आईपीएल के 15वे सीज़न के लिए अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है। फ्रैंचाइज़ी ने बैंगलोर में आयोजित बैंगलोर अनबॉक्स नामक एक कार्यक्रम में अपने कप्तान की घोषणा की। बैंगलोर ने दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस को टीम की कमान सौंपी है।

faf du plessis

जानकारी के लिए बता दें कि फाफ डु प्लेसिस ने पहले कभी आईपीएल में किसी टीम की कैप्टेंसी नहीं की और इस साल बैंगलोर ने उन्हें ऑक्शन में 7 करोड़ रुपए में खरीदा।

सातवें कप्तान होंगे प्लेसिस

RCB को अब तक 6 कप्तानों का साथ मिला है, जिसमें तीन इंडियन व तीन विदेशी क्रिकेटर शामिल हैं। बैंगलोर की कप्तानी साल 2008 में राहुल द्रविड़ ने संभाली थी, मगर अगले साल टीम के कप्तान केविन पीटरसन थे। उसी साल अनिल कुंबले ने टीम की कप्तानी की थी, जबकि डेनियल विटोरी भी काफी वक्त तक टीम के कप्तान थे।

तो वहीं, विराट कोहली ने 2013 में टीम की कैप्टेंसी संभाली थी। इस बीच 2017 में शेन वॉटसन तीन मुकाबलों के लिए टीम के कप्तान थे। इस तरह बैंगलोर ने 6 कप्तान अब तक आजमाए हैं और ऐसे में प्लेसिस टीम के सातवें कप्तान होंगे।

Related News