जीएसटी चोरी के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के तहत राज्यकर विभाग की एसटीएफ ने फर्जी तरीके से ITC (इनपुट टैक्स क्रेडिट) लेने वाले अंतरराज्यीय रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस रैकेट में यूपी के अलावा उत्तराखंड, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, तेलंगाना और बिहार के सैकड़ों स्टील और आयरन के व्यापारी शामिल हैं।
एसटीएफ की टीम ने इस रैकेट में शामिल करीब 180 व्यापारियों द्वारा अनाधिकृत रूप से 1261.26 करोड़ ITC लेने के मामले का खुलासा किया है। अब इन व्यापारियों के खिलाफ एफआईआर कराने की तैयारी होगी।
राज्यकर आयुक्त मिनिस्ती एस के निर्देश पर एसटीएफ प्रभारी अपर आयुक्त अरविंद कुमार के निर्देशन में एसटीएफ की टीम ने ITC क्लेम लेने वाले व्यापारियों द्वारा दाखिल रिटर्न का डाटा खंगाला, जिसमें पाया कि आयरन व स्टील के व्यापार से जुड़े कई राज्यों के व्यापारियों द्वारा रैकेट बनाकर बोगस ITC लेने का खेल किया जा रहा है।
अब तक की जांच में पाया है कि फर्जी ITC लेने के रैकेट में उत्तराखंड व हरियाणा के 1-1, दिल्ली के 130, राजस्थान, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना के 3-3 के अलावा यूपी के 33 सप्लायर शामिल हैं। आयरन और स्टील के इन सभी 180 सप्लायरों द्वारा 1261.26 करोड़ रुपये की अस्वीकार्य ITC लेकर सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाया गया है।
2430 लोगों को पहुंचाया गया बोगस ITC का लाभ
एसटीएफ की जांच में यह भी पाया गया है कि इन व्यापारियों से संबंधित फर्मों से व्यापारिक लेन देन की चेन में शामिल व्यापारियों द्वारा भी यूपी समेत अन्य कई राज्यों के 2430 व्यक्तियों को बोगस ITC का लाभ पहुंचाया गया है। राज्यकर मुख्यालय ने जांच में बड़े पैमाने पर बोगस ITC के जरिए हो रही कर चोरी कराने वाले फर्मों और व्यापारियों के बारे में संबंधित राज्यों और केंद्रीय जीएसटी आयुक्त को भी रिपोर्ट भेज दी गई है।
साथ ही केंद्र और यूपी राज्यकर के कार्यक्षेत्र से संबंधित 603 व्यापारियों के खिलाफ जोनल आयुक्तों को जांच करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इन व्यापारियों द्वारा भी 1090.38 करोड़ रुपये माल की ली गई आपूर्ति (इनवर्ड सप्लाई) पर 192.47 करोड़ की ITC गलत तरीके से लिया गया है।
Read Also : ASTROLOGY: सदियों बाद कल बन रहा बेहद शुभ संयोग, खरीदारी का है महामुहू्र्त
NDTV में ADANI की इंट्री के बाद शेयरों में उछाल, पांच फीसदी तक चढ़े मीडिया कंपनी के शेयर
--Advertisement--