अजब-गजब ।। दुनिया में आज के समय में भी कई तरह की परंपराएं निभाई जाती है। कुछ ऐसी परंपराएं होती है जिनको देखकर लगता है कि यहां के लोग आज भी पहले के समय में अपना जीवन जी रहे है।

आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे है जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।जानकारी के लिए बता दें कि इस जनजाति में 3000 साल पुरानी एक पंरपरा का निर्वहन किया जाता है जिसको घोस्ट मैरिज के नाम से जाना जाता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये मामला उत्तरी चीन का जहां पर रहने वाली एक परिवार की बेटी की मौत 2 साल पहले हो गई थीउस समय लड़की की उम्र 18 साल थी। लेकिन उसकी शादी नहीं हुई थी।बताया जा रहा है कि जब माता पिता बेटी की कब्र पर फूल चढ़ाने गए तो कब्र को देखकर उनके होश उड़ गए।
क्योंकि बेटी की कब्र खुदी हुई थी औऱ अंदर बेटी का शव नहीं था। परिजनों का मानना है कि उसका शव घोस्ट मैरिज के लिए किसी ने चुरा लिया है। कहना है कि जब बेटी की मौत हुई तो उसको खरीदने के लिए कोई आया था। लेकिन उस समय शव को देने से मना कर दिया और उसको डाट कर भगा दिया।
यह भी बताया कि खुदी हुई कब्र के पास यह जोड़ी दस्ताने मिले है।ऐसा माना जा रहा है कि यह दस्ताने उसी आरोपी के हो सकते हैं फिलहाल पूरी घटना से पुलिस को अवगत करा दिया गया है और इसके जांच में जुट गई है।
_830371199_100x75.png)
_907346001_100x75.png)
_630643623_100x75.png)
_1466407405_100x75.jpeg)
_1137106287_100x75.png)