
मुजफ्फरनगर, 27 मार्च। मुजफ्फरनगर में किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली है। रविवार दोपहर टिकैत के मोबाइल पर कॉल करने वाले अनजान व्यक्ति ने धमकी दी है। लंबे समय से किसानों की समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार से लड़ाई लड़ने वाले राकेश टिकैत एक बड़े किसान नेता के रूप में उभरे हैं।
राकेश टिकैत ने खुद प्रकरण की पुष्टि की
भाकियू क्र कार्यकर्ता प्रज्वल त्यागी की ओर से मुजफ्फरनगर थाना सिविल लाइन में तहरीर दी गई है। त्यागी के अनुसार रविवार दोपहर संजू नाम के व्यक्ति ने राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के मोबाइल पर कॉल कर गाली-गलौज की और धमकी देने लगा। टिकैत ने कॉल करने वाले व्यक्ति को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। राकेश टिकैत ने खुद प्रकरण की पुष्टि की है।
सिविल लाइन पुलिस को मिली तहरीर
वहीँ आपको बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) को फोन पर मिल रही जान से मारने की धमकी को लेकर मुजफ्फरनगर की सिविल लाइन पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि सीओ सिटी कुलदीप सिंह का कहना है कि किसान नेता राकेश टिकैत की ओर से प्रज्वल त्यागी द्वारा थाना सिविल लाइन पुलिस को एक तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।