दुश्मन देश में खौफ- कश्मीर में फिर गरजेगा पाकिस्तानी सेना को धूल चटाने वाला विमान

img

आपको पाकिस्तान पर भारत द्वारा किए गए हवाई हमला तो याद होगा पुलवामा वाला, जिसके बाद पूरी पाक आर्मी बौखला गई थी और बदला लेने के लिए उसने अत्याधुनिक एफ-16 और जेएफ-17 का एक पूरा बेड़ा हिंदुस्तानी सरहद की तरफ भेजा था।

Su-30MKI

ये अलग बात है कि इंडियन एयर फोर्स के सुखोई Su-30MKI लड़ाकू विमान ने न केवल दुश्मन देश की एयर फोर्स के इन अत्याधनिक लड़ाकू विमानों को धूल चटाई, बल्कि ये भी सिद्ध कर दिया कि दान में मिले विध्वंसक प्लेन भी भारतीय विमानों का बाल बींका नहीं कर सकते हैं।

दुश्मन देश की एयर फोर्स के लिए बुरा सपना साबित हुए यही Su-30MKI लड़ाकू विमान एक बार फिर कश्मीर के आकाश में गरजने जा रहे हैं। इससे पाकिस्तान फिर से भय में जी रहा है कि कहीं मोदी सरकार फरवरी 2019 जैसा हवाई हमला दोबारा न कर दे।

26 सितंबर को यहां होगा हवाई कार्यक्रम

आपको बता दें कि Su-30MKI विमान एक बार फिर पाकिस्तान बॉर्डर के निकट से 26 सितंबर को उड़ान भरेंगे। 2008 के बाद पहली बार मोदी सरकार कश्मीर की डल वैली को ऊपर एक अद्भुत हवाई कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। इस हवाई कार्यक्रम का मकसद जम्मू-कश्मीर प्रदेश के युवाओं को भारतीय वायुसेना की ओर आकर्षित करना है।

गौरतलब है कि Su-30MKI के अलावा इस हवाई कार्यक्रम में एयरफोर्स का एक और जांबाज मिग-21 बायसन लड़ाकू विमान भी आकर्षण का केंद्र होगा। इन लड़ाकु विमानों के अलावा स्काय डाइविंग के लिए पूरे विश्व में लोकप्रिय आकाश गंगा सहित आसमान में हैरतअंगेज कारनामे करने वाला सूर्यकिरण दस्ता भी इस हवाई कार्यक्रम का खास हिस्सा होगा। इसका आयोजन आजादी के अमृत महोत्सन कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है।

इंडियन एयर फोर्स में संहारक है Su-30MKI

याद दिला दें कि Su-30MKI की गिनती इंडियन एयर फोर्स में संहारक बतौर होती है। 38,800 किलो भार वाले Su-30MKI की लंबाई 21.9 मीटर है, तो विंग स्पैन 14.7 मीटर और हाइट 6.4 मीटर है। इंडिया ने सबसे पहले इस प्लेन को रूस से सन् 2000 में किए गए अनुबंध के अंतर्गत एचएएल में बनाना शुरू किया था। जानकारी के लिए बता दें कि इस सौदे से पहले ये लड़ाकू विमान इरकुत्स्क एयरक्राफ्ट प्रोडक्शन एसोसिएशन तैयार करती थी।

Related News