जिस तरह से भारत में वस्तुशास्त्र प्रचलित है। उसी तरह से चीन में फेंगशुई (Feng Shui) को लोग मानते हैं। इसी चीनी वास्तुशास्त्र यानी फेंगशुई में आर्थिक स्थिति सुधारने से लेकर करियर में तरक्की तक पाने के तमाम उपाय बताए गए हैं। आप भी फेंगशुई (Feng Shui) में बताए गए उपायों को अपनाकर धन प्राप्ति कर सकते हैं।
पुराने बिल्स निकाल दें
पर्स की सफाई करते समय उसमें पड़े सार पुराने बिल्स को निकाल दें। पुराने बिल्स निगेटिविटी के प्रतीक होते हैं। फेंगशुई के अनुसार, पुराने बिल्स या कार्ड्स को पर्स में रखना शुभ नहीं होता है। (Feng Shui)
कागज की मुद्राएं
अगर आप भी पर्स में पैसे रखते हैं तो उन्हें सही तरीके से रखें। पर्स में मुड़े तुड़े पैसे नहीं रखने चाहिए। ऐसा करने से नकारात्मकता आती है।
नकदी या बिल्स को रखें व्यवस्थित
पर्स में पैसे व जरूरी बिल्स को अगर रखते हैं तो उसे हमेशा क्रमबद्ध तरीके से रखें। फेंगशुई (Feng Shui) में बताया गया है कि आप पर्स में जितनी बेहतर तरीके से कैश, बिल्स या कार्ड्स को रखेंगे, उतने ही अनुकूल उसके परिणाम मिलेंगे
छोटी नोट से करें शुरुआत
फेंगशुई (Feng Shui) में बताया गया है कि पर्स में जितनी ज्यादा करेंसी रखेंगे, उतना ही अच्छा होता है। वॉलेट में हमेशा पैसे रखने का क्रम छोटी नोट से शुरू करना चाहिए। कहते हैं ऐसा करने से पैसों का आकर्षण बढ़ता होता है।
सिक्के एक जगह
सिक्कों को पर्स में अलग-अलग न फैलाएं। फेंगशुई (Feng Shui) के मुताबिक सिक्कों को एक जगह ही रखना चाहिए। मान्यता है कि इससे आर्थिक उन्नति बढ़ती है।
Vidur Niti: इंसान को बर्बाद कर देती हैं उसकी ये आदतें, अगर आप में भी हैं तो सुधार लीजिये
Sleeping Tips: सोते समय न करें ये गलतियां, वरना हो जायेंगे इन गंभीर बीमारियों के शिकार
--Advertisement--