Fifth Phase: इस विधानसभा क्षेत्र में डाल जा रहे हैं फर्जी वोट! सपा ने की कंप्लेन

img

Fifth Phase: भारत के सबसे बड़े सूबे उप्र में 5वें फेज के लिए आज मतदान हो रहा है। कड़ी सुरक्षा के बीच लगभग 12 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं। इस चुनाव में कई नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। जिसमें यूपी के डिप्टी सीएम केशव व राजा भैय्या सहित कई दिग्गज नेता अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सवेरे 11 बजे तक 21.39% मतदान हुआ है।

Fifth Phase
Fifth Phase

जानकारी के मुताबिक, यूपी विधानसभा इलेक्शन के पांचवें चरण (Fifth Phase) में ही कांग्रेस की आराधना मिश्रा मोना और जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के साथ ही अपना दल की अध्यक्ष कृष्णा पटेल की भाग्य का फैसला EVM में कैद हो जाएगा।

वही समाजवादी पार्टी ने राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल पर कुंडा विधानसभा के कई बूथों (Fifth Phase) में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है. इसे लेकर अखिलेश यादव की पार्टी ने निर्वाचन आयोग से कंप्लेन भी की है।

सपा का इल्जाम है कि जनपद प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा-246 के बूथ संख्या (booth number) 156, 157, 158 ग्राम सभा बेंती में जनसत्ता दल के लोग फेट वोटिंग करवा रहे हैं एवं वोटरों को धमकी दे रहे हैं. इलेक्शन कमीशन व जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान ले।

आपको बता दें कि इस चरण (Fifth Phase) में जिन जिलों में मतदान होना है उनमें अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा शामिल हैं। वहीँ बता दें कि 2017 में, बीजेपी ने 47 विधानसभा सीटें जीती थीं, जबकि उसके सहयोगी अपना दल ने इस क्षेत्र में तीन सीटें जीती थीं। समाजवादी पार्टी (सपा) को पांच, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को तीन, कांग्रेस को दो और एक निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की।

Fifth Phase: उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के लिए मतदान शुरू, 12 जिलों में वोटिंग जारी

Related News