img

सेंट्रल मेक्सिको के एक बार में फायरिंग (Firing In Baar) की घटना सामने आई है। आज यानी गुरूवार को हुई इस फायरिंग में 10 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हमलावर ने बार में घुसते ही अंधाधुंध गोलियां चलना शुरू कर दिया। इस घटना से बार में अफरा-तफरी मच गई और लोग खुद को बचाने के लिए इधर से उधर भागने लगे।

घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में लोगों को चिल्लाते हुए साफ सुना जा सकता है। वहीं कुछ  लोग भागते हुए भी नजर आ रहे हैं। गोलियां चलने के आवाज भी काफी साफ सुनाई दे रही है। (Firing In Baar) सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस की टीम ने हालत को काबू में किया। एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि अभी तक इस गोलीबारी की असली वजह का पता नहीं चल पाया है। माना जा रहा है कि ये एक गैंगवार था और बदले की भावना से इसे अंजाम दिया गया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा हम इस घटना की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने बार के आस-पास का पूरा इलाका सील कर दिया है और लोगों से पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि इस तरह की एक घटना मई महीने में भी हुई थी। उस वक्त मेक्सिको के सेलाया शहर के एक होटल और 2 बार में हमलावर ने फायरिंग की थी। इससे पहले मार्च में हुई एक ऐसी ही घटना में 19 लोगों की मौत हो गई थी और कई जख्मी भी हुए थे। ये घटना मिचोआकन राज्य के लास तिनाजस में एक फंक्शन के दौरान हुई थी। (Firing In Baar)

2007 से खराब हैं हालात

गौरतलब है मैक्सिकों में हुई गोलीबारी की घटनाएं आम हैं। इसकी वजह ड्रग्स तस्करी को माना जाता है। बताया जाता है कि इन घटनाओं में शामिल गिरोहों के बीच इस तरह के गैंगवारअक्सर ही होती रहती है। यहां साल 2007 के बाद से हिंसा और गैंगवार जैसे अपराधों में काफी इजाफा हुआ है। साल 2007 में ड्रग माफियाओं से लड़ने के लिए पूर्व राष्ट्रपति फेलिप काल्डेरन ने सेना को भी उतार दिया था। इसके बाद से मेक्सिको में हिंसा तेज हो गई थी, जो आज भी बदस्तूर जारी है। (Firing In Baar)

Uttar Pradesh में बारिश ने मचाई तबाही, दीवार गिरने से चार सगे भाई-बहन समेत सात की मौत

Government ने पेंशनर्स को दी बड़ी सौगात, DR में किया 6 फीसदी का इजाफा

--Advertisement--