
डेस्क ।। प्राइवेट सेक्टर का HDFC बैंक बाढ़ प्रभावित केरल के 30 गांवों को गोद लेगा। बैंक ने राज्य में सुरक्षा व राहत पहुंचाने वाले कामों के लिये दस करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता भी दी और इस बात जानकारी आज HDFC ने दी।
HDFC बैंक के डायरेक्टर आदित्य पुरी का कहना है कि हम मुसीबत की इस घड़ी में केरल के लोगों के साथ खड़े हैं। HDFC ने केरल के ग्राहकों के लिये ऋण व क्रेडिट कार्ड की मासिक किस्त पर विलंभ शुल्क में छूट देने की भी घोषणा की है।
पढ़िए- देश के इन राज्यों में अब नहीं होगा जल संकट, मोदी सरकार ने किया ये काम
HDFC बैंक गोद लिए गांवों में चिकित्सा कैंप स्थापित करेगा। इसके बजाय विद्यालयों की मरम्मत एवं पुनर्निर्माण तथा आजीविका बहाल करने के लिए कौशल प्रशिक्षण देने में भी सहायता देगा।
फोटो- फाइल
--Advertisement--