अब BJP का ये बड़ा नेता निकला कोरोना पॉजटिव, कहा- जो भी मेरे संपर्क में आए हैं॰॰॰

img

नई दिल्ली॥ मध्य प्रदेश में कोरोन हर किसी को अपनी चपेट में ले रहा है। राजनेता भी खुद को इससे बचा नहीं पा रहे हैं। कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर भाजपा में देखने को मिल रहा है। यहां रोजाना नेता कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। सीएम शिवराज से लेकर मंत्रिमंडल के मंत्री और संगठन के सदस्य तक इसकी चपेट में आ चुके हैं।

corona postive

वहीं अब भाजपा के एक और नेता कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। पूर्व विधायक और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने अपने करीबी और संपर्क में आए लोगों से तुरंत जांच करवाने और क्वारंटाइन में चले जाने की अपील भी की है।

जीतू जिराती ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा ‘मुझे एक-दो दिन से जुकाम व बुखार था, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट कोविड19 पॉजिटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं ,वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें ओर मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ।

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही गुरुवार को ही निवाड़ी से भाजपा विधायक अनिल जैन और भाजपा से राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुमेर सिंह सोलंकी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दोनों ही राजनेताओं की तबीयत कुछ दिनों से ठीक नहीं थी, जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Related News