img

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और उनकी एक बेटी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं।उन्होंने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है। अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के नमूने की जांच एक निजी लैब में की गई थी।

DIMPAL YADAV

गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी दूसरी लहर के दौरान खुद पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी कोरोना संकर्मित हो गए थे। हालांकि, कुछ एहतियात बरतने के बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी। बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो बीते 24 घंटों में हुई 01 लाख 84 हजार 494 सैम्पल की जांच में कुल 21 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। राजधानी लखनऊ में कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का दायरा बढ़ाया जाएगा। अब हर नए संक्रमित पर 55 अतिरिक्त लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जाएगी।

--Advertisement--