पालघर की घटना का पूरा सच, इस तरह गयी पांच लोगों की जान!

img

नई दिल्ली।। पालघर की घटना ने पुर देश को हिलाकर रख दिया है। यह वारदात बीते रविवार को महाराष्ट्र के पालघर में लॉक-डाउन के दौरान हुई। पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की पीट-पीटकर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गई। लॉक-डाउन में मॉब लिंचिंग की इस वारदात को लेकर उद्धव सरकार पर विपक्ष बेहद हमलावर है। हालाँकि महाराष्ट्र पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि इस वारदात के पीछे कोई मजहबी रंग नहीं हैं। चोर-डाकू समझकर ग्रामीणों ने दो साधु समेत तीन लोगों को मार डाला। मॉब-लिंचिंग की ऐसी वारदात जिसमें सिर्फ गलतफहमी का शिकार होने पर 5 लोंगों ने अपनी जान गंवा दी।

palghar maharashtra

मॉब लिंचिंग की ये घटना पालघर जिले में हुई है, वहां लॉकडाउन के बाद से लोग दिन-रात लगातार खुद पहरेदारी कर रहे हैं। इलाके में चोर, डाकुओं के घूमने की अफवाह थी। बीते गुरुवार को भी मॉब लिचिंग के घटनास्थल से 30 किलोमीटर दूर एक गांव में ग्रामीणों ने शक के आधार पर कुछ लोगों पर हमला किया था।

यहां आसमान में जलती दिखी रहस्यमई चीज़, साइंटिस्ट लगा रहे पता, कहीं प्रलय तो नहीं?

स्थानीय पुलिस के अनुसार, साधुओं की मॉब लिंचिंग से तीन दिन पहले एक डॉक्टर और तीन पुलिसवालों के साथ थाने के असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर आनंद काले पर ग्रामीणों ने चोर-डाकू समझ कर हमला बोल दिया था। इन लोगों को पुलिस की टीम ने बचा लिया था।

अमेरिका के बाद अब इन 2 देशों ने दी चीन को धमकी, कहा- करेंगे कोरोना की जांच और फिर॰॰॰

लेकिन इसके बाद पुलिस की ओर से लोगों से चोर और डाकुओं को लेकर उड़ी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की गई थी। इस बीच 16-17 अप्रैल की दरमियानी रात को दो साधु अपनी कार से एक गांव में पहुंच गये।मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार का कहना कि, ग्रामीणों ने शक के आधार पर दोनों साधुओं और उनके ड्राइवर को मार डाला। ग्रामीणों ने उन लोगों को चोर-डाकू समझ लिया था।

पिता के अंतिम संस्कार में नहीं जाएंगे मुख्यमंत्री योगी, बताया ये कारण

वहीँ महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा, “मॉब लिंचिंग की जो घटना हुई है, वहां पर तीन लोग बिना इजाजत के बाहर के स्टेट में जा रहे थे।
उन्होंने मुख्य मार्ग से ना जाकर ग्रामीण सड़क से जाने की कोशिश की, वहीं पर उनको पकड़ा गया। गांव वालों को लगा कि शायद चोरी करने आये हैं, इसकी वजह से हमला हुआ और तीन लोगों की मौत हुई।”

5 लाख से ज्यादा प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देगी योगी सरकार, बनाया ये धांसू प्लान

ऐसे में पालघर पुलिस को शक है कि चूंकि ये लोग मुख्य सड़क से ना जाकर ग्रामीण रास्ते से जा रहे थे, इसलिए अफवाह की वजह से गांव के लोगों ने उन्हें डाकू समझ लिया होगा। लगभग 200 ग्रामीणों की भीड़ ने पहले उनकी गाड़ी पर पथराव किया और फिर गाड़ी से खींचकर उन्हें पीटना शुरू कर दिया।

मीडिया में लखनऊ को कोरोना का हॉट-स्पॉट बनाने वाली मशहूर सिंगर कनिका जाएँगी जेल!

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पथराव के दौरान ड्राइवर ने किसी तरह पुलिस को मामले की जानकारी दे दी थी, लेकिन हिंसक भीड़ के आगे पुलिस भी बेबस नजर आई। कासा थाने के पुलिसवालों के अलावा इस हमले में जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी समेत पांच पुलिसवाले भी जख्मी हुये हैं।मॉब-लिंचिंग की ये घटना बेहद रूह कंपा देने वाली है। जिसमें पुलिस वालों को भी नहीं बक्शा गया।

Related News