मीडिया में लखनऊ को कोरोना का हॉट-स्पॉट बनाने वाली मशहूर सिंगर कनिका जाएँगी जेल!

img

लखनऊ।। मशहूर गायिका कनिका कपूर की मुश्किलें अब और बढ़ सकती हैं। हालांकि कोविड-19 की रिपोर्ट नैगेटिव आने के बाद यह चर्चित गायिका आइसोलेशन में थी, जी एक दिन पहले खत्म हुई है। जानकारी के मुताबिक आइसोलेशन पीरियड खत्म होने के बाद अब लखनऊ पुलिस उनसे पूछताछ करेगी। जमातियों की गिरफ्तारी के बाद वेसे भी पुलिस पर कनिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई का दबाव है।

kanika kapoor going jail

उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना वायरस के फैलने की खास वजह विदेशों से भारत आए लोगों को माना जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक बड़ी बहस चल रही है कि यदि ऐसे लोगों को नियंत्रित कर लिया गया होता या फिर वक़्त रहते सरकार ने समझदारी का परिचय दिया होता तो आज हालात न बिगड़ते। जब बात विदेश से भारत आए लोगों की चल रही है तो चर्चित गायिका कनिका कपूर की भूमिका को ख़ारिज नहीं किया जा सकता। कोरोना वायरस को लेकर कनिका कपूर लगातार आलोचना का सामना कर रही हैं।

इस दवा से उठकर खड़ा हो गया CORONA का मरीज, जिंदा रहने की नहीं थी कोई उम्मीद!

कनिका कपूर लंदन से भारत आने के बाद भयंकर रूप से कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थी। उनका इलाज लखनऊ स्थित SGPGI में चल रहा था। गत 04 अप्रैल को कनिका की फाइनल रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें PGI से छुट्टी दे दी गई थी। हालाँकि SGPGI से डिस्चार्ज होने के बाद कनिका कम से कम14 दिनों के लिए आईशोलेशन पर रहना था। यह समय 18 अप्रैल को पूरा हो चुका है। अब उनसे लखनऊ पुलिस पूछताछ करेगी।

लॉकडाउन के बाद ट्रेन, प्लेन को लेकर GoM ने PMO को भेजी रिपोर्ट, कहा- 3 मई के बाद…

जानकारी के मुताबिक लखनऊ पुलिस कनिका से सख्त पूछताछ की योजना बना रही है। इसके बाद ही तय होगा कि यह घोर नादानी थी या फिर कनिका ने जानबूझ जर ऐसा किया।

लॉकडाउन के बाद भी इन चीज़ों का शुरू होना मुश्किल, शर्तों के साथ शुरू हो सकती है…

फिलहाल लखनऊ पुलिस पर सिंगर कनिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई का दबाव है। ऐसे ही मामले में जमातियों के खिलाफ देशभर में सख्त कार्रवाई जारी है। तमाम जमातियों की गिरफ्तारी भी हुई है। इसलिए कनिका के खिलाफ भी उसी तरह की कानूनी कार्रवाई होनी तय मानी जा रही है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस को लेकर पुरे देश में सिंगर कनिका कपूर की जमकर आलोचना हो रही है। मीडिया और सोशल-मीडिया कनिका को लापरवाह करार दे रहा है। इसका लखनऊ पुलिस ने भी गंभीरता से संज्ञान लिया था और उनके खिलाफ सरोजनी नगर थाने में IPC की धारा -188, 269 तथा 70 के तहत मामला दर्ज किया था।

गौरतलब है कि कनिका कपूर ने खुद इंस्टाग्राम पर इस बात की घोषणा की थी कि उन्हें अपने अंदर कोरोना वायरस के लक्षण नज़र आ रहे हैं। इसकी घोर आलोचना शुरू हुई तो कनिका ने ये पोस्ट डिलीट कर दी थी। कनिका ने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि, “मेरी एयरपोर्ट पर सामान्य प्रक्रिया से 10 दिन पहले जांच हुई थी जब मैं घर पर आई तो चार दिन पहले ही मुझे लक्षण महसूस हुए।” पोस्ट सामने आने के बाद वह बुरी तरह से ट्रोल हुई थी।

लोगों का कहना था कि तबियत खराब होने की बात कनिका ने अधिकारियों को क्यों नहीं बताई? ध्यान रहे कि लगातार कनिका पर उन पर अपनी ट्रैवेल हिस्ट्री छिपाने के आरोप लग रहे हैं। कहा यह भी जा रहा है कि उनकी वजह से ही लखनऊ का बुरा हाल हुआ।

Related News