लॉकडाउन के बाद भी इन चीज़ों का शुरू होना मुश्किल, शर्तों के साथ शुरू हो सकती है…

img

कोरोना वायरस ने दुनियाभर में कहर मचाया हुआ है, जिसके बाद कोरोना वायरस के चलते भारत को लॉकडाउन करना पड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि धीमे-धीमे उन इलाकों से लॉकडाउन हटाया जाएगा जहां कोरोना के मामले नहीं आए हैं। इसी पर शनिवार को ग्रुप ऑफ मिनिस्‍टर्स (GoM) की मीटिंग हुई।

आपको बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्‍यक्षता वाले GoM ने सुझाव दिया है कि 3 मई को लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद ‘सेफ इलाकों’ में घरेलू उड़ानें शुरू कर दी जाएं। हालांकि इस पर अंतिम फैसला गृह और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को राज्‍यों से डेटा और फीडबैक मिलने के बाद लेना है।

गौरतलब है कि इस GoM मीटिंग में मंत्री घरेलू उड़ानें शुरू करने पर सहमत थे। यह सेवा उन्‍हीं इलाकों में शुरू की जाएगी जहां Covid-19 के मामले नहीं आए हैं या जहां वायरस फैलने का कोई खतरा नहीं है। हालांकि केंद्रीय मंत्री लॉकडाउन के फौरन बाद राहत देने के मूड में नहीं हैं। वे नहीं चाहते कि लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद भी राज्‍यों के बीच यातायात शुरू हो।

वहीं इसके साथ GoM ट्रेनों या पब्लिक/प्राइवेट ट्रांसपोर्ट का मूवमेंट शुरू नहीं करने के पक्ष में नहीं है। एक अधिकारी ने कहा कि मीटिंग में इसपर सहमति थी कि लॉकडाउन के फौरन बाद ट्रेन सेवा शुरू नहीं करनी चाहिए.

कोरोना को लेकर नोबल विनर का दावा, इस लाइलाज बीमारी की वैक्सीन बनाने में फैला वायरस

Related News