कोरोना को लेकर नोबल विनर का दावा, इस लाइलाज बीमारी की वैक्सीन बनाने में फैला वायरस

img

कोरोना वायरस के कहर से इस वक़्त दुनिया जूझ रही है, जिसके बाद इसको रोकने के हरसंभव प्रयास भी किए जा रहे हैं. आपको बता दें कि ऐसे में कोरोना वायरस कहां से आया और कैसे दुनिया में फैला, वहीं अभी तक इसे लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है लेकिन कई थिअरी जरूर सामने आ चुकी हैं।

CORONA

गौरतलब है कि इसी बीच HIV की खोज करने वाले नोबेल विजेता ने दावा किया है कि कोरोना वायरस लैब से ही निकला है। उनका कहना है कि SARS-CoV-2 वायरस AIDS की वैक्सीन बनाने की कोशिश में पैदा हो गया है और गलती से फैल गया।मेडिसिन का नोबेल जीतने वाले फ्रांस के प्रफेसर Luc Montagneir का कहना है कि नोवल कोरोना वायरस के जीनोम में HIV (ह्यूमन इम्यूनोडिफिशंसी वायरस) और मलेरिया फैलाने वाले जर्म का भी हिस्सा है। उनका कहना है कि 2000 के दशक से वुहान की नैशनल बायोसेफ्टी लैब में कोरोना वायरस पर रीसर्च की जा रही है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रोना वायरस के जीनोम में HIV का जेनेटिक सीक्वेंस जोड़ना किसी लैब में किया जा सकता है और इसके लिए मॉलिक्यूलर टूल्स की जरूरत होती है। उन्होंने कहा है कि नेचर में किसी मॉलिक्यूल के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाती है। उन्होंने कहा कि किसी अप्राकृतिक बदलाव को नेचर रिजेक्ट कर देता है और इसलिए अगर कोई वैक्सीन नहीं भी बनाई गई तो नेचर खुद ही इसे खत्म कर देगा। उन्होंने दावा किया कि हालात सुधर जाएंगे।

अम्बेडकरनगर: लॉक-डाउन के बीच डी.एस.ओ. के औचक निरीक्षण से कोटेदारों में मची खलबली!

Related News