बांदा। सालों से सूखे की मार झेल रहे बुंदेलखंड के बांदा जनपद में चकडैम की रिपेयरिंग में बड़ा खेल हो रहा है। लघु सिंचाई विभाग द्वारा कराये जा रहे इस अहम् कार्य में डस्ट में नाम मात्र का सीमेंट मिलाकर निर्माण कार्य चल रहा है। चकडैम की रिपेयरिंग में की जा रही धांधली से स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस प्रकार घटिया सामग्री एवम बिना मानक के काम किया जा रहा है उससे लगता है यह पहली ही बारिश में बहकर टूट जाएगा और हमारे खेतों की सिंचाई नहीं हो पाएगी।
जानकारी है कि जनपद के गोबरी गांव में लघु सिंचाई विभाग के तत्वाधान में छोटी नदी कड़ैली पर पानी रोकने के लिए चकडैम के रिपेयरिंग का काम चल रहा है। चकडैम की रिपेयरिंग के काम में लगे मजदूरों का कहना है कि इस काम में नाम मात्र का सीमेंट प्रयोग किया जा रहा है। एक ताली डस्ट में सिर्फ एक बोरी सीमेंट ही मिलाया जा रहा है। मसाला बिना मानक एवम बिना अनुपात के बनाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि चकडैम व इसकी रिपेयरिंग का काम बेहद मजबूती और गंभीरता से किया जाता है, ताकि चकडैम की मजबूती बानी रहे। चकडैम टूटने से न सिर्फ सिंचाई कार्य बाधित होता है बल्कि चकडैम टूटने से आसपास के गांवों को खतरा भी रहता है।
--Advertisement--