यूपी में पुलिस एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जालौन कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की 25 हजार रुपए के इनामी गुंडे संग मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान शख्स गोली लगने से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। शातिर बदमाश गैंगस्टर एक्ट के कई केसों में वांछित चल रहा था जिसके बाद गिरफ्तारी की गई है।
जानकारी के मुताबिक, बीती रात्रि 25 हजार के इनामी अंतर्जनपदीय गुंडे के साथ कोतवाली पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की मुठभेड़ हो गई। लड़ाई के दौरान गोली लगने से आरोपी जख्मी हो गया। जिसे घायलावस्था में पुलिस ने अरेस्ट कर लिया।
मामले में पुलिस अफसर ने कहा कि जालौन कोतवाली क्षेत्र के तहत सहाव मोड़ के पास कोतवाली पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर संदिग्ध रात्रि में दिखाई दिया। पुलिस ने जब उस बाइक को रोकने का प्रयास किया, तो उसने गालियां देते हुए पुलिस टीम पर गोली कर दी।
बचाव के लिए पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें गोली लगने से इटावा के ग्राम सैदपुरा का रहने वाला सुधीर जाटव पुत्र मिजाजी घायल हो गया। मौके से उसके पास से एक मोटरसाइकिल व बंदूक मिली है।
--Advertisement--