भाजपा ने छत्तीसगढ़ में 21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट 17 अगस्त को जारी कर सबको चौंका डाला था। अब दूसरी सूची 14 सितंबर को जारी कर पार्टी विपक्षी दलों को फिर चौंकाने जा रही है। रायगढ़ में पीएम मोदी की सभा 14 सितंबर को है। माना जा रहा है कि इसी दिन दूसरी सूची आने की संभावना है क्योंकि पीएम मोदी ने केन्द्रीय चुनाव समिति की मीटिंग 12 सितंबर मंगलवार को रात 10:00 बजे दिल्ली में बुलवा ली है।
इस मीटिंग में छत्तीसगढ़ की 30 सीटों पर बातचीत होगी। इनमें से आधी सीटों पर मुहर लग सकती है। रायपुर से नेताओं को दिल्ली बुलाने के लिए चार्टेड प्लेन यहां भेजे गए हैं तो वहीं केशकाल से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।
केशकाल के बारे में ये जानकारी मिली है कि यहां से पूर्व आईएएस नीलकंठ टेकाम का टिकट लगभग पक्का हो गया है। तो चलिए जान लेते हैं कि दूसरी सूची में किन सीटों पर मंथन होगा। इनमें कोंटा, चित्रकोट, कोण्डागांव, केशकाल, भानुप्रतापपुर, संजारी बालोद, दुर्ग ग्रामीण, अहिवारा, रायपुर ग्रामीण, जैजैपुर, पत्थलगांव, अम्बिकापुर, पाली, तानाखार, सीतापुर, सामरी, लोरमी, लैलूंगा, बसना, साजा, बिलाईगढ़, पामगढ़, सारंगढ़ और सक्ती पर मंथन होना है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें से 10 से 12 सीटें ही अभी जारी की जा सकती है।
रायपुर ग्रामीण, दुर्ग ग्रामीण, लोरमी और संजारी बालोद जैसी सीटों को अभी रोका जा सकता है। पहली सूची जारी होने के समय केन्द्रीय चुनाव समिति में 52 सीटों पर मंथन हुआ था।
--Advertisement--