कोहली की कप्तानी पर गंभीर ने कही बहुत कड़वी बात, इन 2 खिलाड़ियों को बताया असली कप्तान

img

झारखंड ।। World CUp 2019 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आयी न्यूजीलैंड की टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा मात्र 1 रन पर अपना पहला विकेट न्यूजीलैंड ने मार्टिन गप्टिल के रूप में खो दिया था।

नबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए कीवी कप्तान केन विलियमसन ने एक तरफ से पारी को संभाल के रखी और 95 गेंदों में 67 रन बनाए। 46.1 ओवर का खेल पहले दिन हुआ और दूसरे दिन 50 ओवर में न्यूजीलैंड ने 239 रन बनाए।

पढ़िए-किसको पता था कि क्रिकेट टीम को पानी पिलाने वाला, उनके लिए पहला विश्व कप लाएगा

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के 3 विकेट जल्दी ही गिर गई। ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ने कुछ देर तक पारी संभली लेकिन इतनी नहीं जितनी भारत को जरुरत थी, रविन्द्र जडेजा ने बेहतरीन 77 रन की पारी खेली और भारतीय फैंस को जीत की एक आस दिलाई वहीं उनका साथ धोनी ने दिया। धोनी ने आज भी थोड़ी धीरे बल्लेबाजी की और रन आउट होकर चले गए।

एक न्यूज रूम के पैनल में बैठे गौतम गंभीर से पूछा गया कि आपको क्या पसंद विराट कोहली एक बल्लेबाज की तरह या एक कप्तान की तरह ? गौतम ने तुरंत इसका जवाब देते हुए कहा कि एक बल्लेबाज की तरह क्यूंकि अगर उनकी कप्तानी अच्छी होती तो वो आरसीबी को कभी न कभी तो ट्रॉफी दिला सकते थे, आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा कि रोहित और धोनी टीम में मौजूद होते हैं इसलिए हमें लगता है कि विराट अच्छी कप्तानी कर रहे हैं लेकिन अगर धोनी और रोहित न हो तो वो एक अच्छी कप्तानी नहीं कर पाएंगे।

फोटो- फाइल

Related News