गांधी जयंती पर लेह में रचा गया ऐसा इतिहास, जानकर उड़ जाएंगे होश, दुनिया का सबसे बड़ा…

img

महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर एक ऐसा काम हुआ है, जिससे देश के हर नागरिक को गर्व होगा। आपको बता दें कि इस जयंती पर खास तोहफा हासिल करने वालों की सूची में लक्षद्वीप (Lakshadweep) के बाद लेह का नाम भी शामिल हो गया है. यहां ‘खादी’ से बनकर तैयार हुए दुनिया के सबसे बड़े राष्ट्रीय ध्वज का उद्घाटन किया गया.

आपको बता दें कि देशभर में शनिवार 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता की जयंती मनाई जा रही है. राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि दी. खादी को महात्मा गांधी का पर्याय भी माना जाता है.लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर आरके माथुर ने शनिवार को केंद्रशासित प्रदेश में खादी से बने तिरंगे का आरोहन किया.

वहीँ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह राष्ट्रीय ध्वज 225 फीट लंबा और 150 फीट चौड़ा है. कहा जा रहा है कि ध्वज 1000 किलो वजनी है. दो दिनों के लद्दाख दौरे पर पहुंचे सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उनके साथ कई बड़े सैन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

Related News