img

हिन्दू पंचाग के अनुसार कल से गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) पर्व शुरू हो रहा है। अगर आप भी घर में गणेश जी की मूर्ति स्‍थापित कर रहे हैं तो मूर्ति खरीदते समय कुछ बातों का ध्‍यान रखना चाहिए। घर में गणपति की प्रतिमा रखने के लिए कुछ नियम बनाये गए हैं। अगर इन नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो शुभ की बजाए अशुभ फल मिलने लगता है। आइये जानते हैं गणेश प्रतिमा खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

नृत्य करती मूर्ति न लाएं

ज्योतिषी बताते हैं कि कभी भी घर के लिए गणपति (Ganesh Chaturthi 2022) की नृत्‍य करती हुई मूर्ति नहीं खरीदनी चाहिए। ऐसी मूर्ति घर में लाने से कलह होती है। किसी को ऐसी मूर्ति गिफ्ट में भी नहीं देनी चाहिए।

बाईं ओर हो गणेश जी की सूंड

धार्मिक शास्त्रों में बताया गया है कि घर के लिए गणपति की प्रतिमा लें तो गणेश जी की बाईं तरफ सूंड वाली मूर्ति लें। दाईं ओर की सूंड वाली मूर्ति की पूजा में विशेष नियमों का पालन करना पड़ता है। (Ganesh Chaturthi 2022)

मिट्टी की ही रखें मूर्ति

गणेश स्थापन में गणेश जी की मूर्ति मिट्टी की ही रखें। प्‍लास्‍टर ऑफ पेरिस या अशुद्ध मटैरियल की मूर्ति बिल्‍कुल भी न स्थापित करें। बेहतर होगा कि ईको फ्रेंडली मूर्ति रखें। स्थानीय बाजार के साथ-साथ ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म से भी ईको फ्रेंडली गणेश मूर्ति खरीद सकते हैं।

बैठी हुई मूर्ति रखें

गणपति की घर में बैठी हुई मुद्रा वाली मूर्ति ही स्‍थापित करना शुभ होता है। खड़ी हुई मुद्रा वाली गणेश जी की प्रतिमा वर्कप्‍लेस पर रखना चाहिए। (Ganesh Chaturthi 2022)

इन जगहों पर न रखें मूर्ति

गणेश जी (Ganesh Chaturthi 2022)  की प्रतिमा घर में कहीं भी स्‍थापित नहीं करनी चाहिए बाथरूम की दीवार की तरफ या बेडरूम में गणपति की मूर्ति कभी भी न रखें। कहते हैं ऐसा करने से जीवन में कई संकट आने लगता है।

संतान प्राप्ति के लिए बाल गणपति की मूर्ति स्थापित करें

ऐसे जातक जिन्हें संतान नहीं है और जो संतान सुख पाना चाहते हैं, उन्हें गणेश जी के बाल रूप की प्रतिमा स्‍थापित करनी चाहिए। ऐसा करने से जल्‍द ही संतान प्राप्ति होती है। (Ganesh Chaturthi 2022)

Modak Recipe: भगवान गणेश का आशीर्वाद चाहिए तो उन्हें अर्पित करें मोदक

Hartalika Teej: व्रत रखने वाली प्रेग्नेंट महिलाएं रखें इन बातों का ख्याल, नहीं तो हो जाएगी मुश्किल

--Advertisement--