गेट्स फाउंडेशन के ट्रस्टी ने दिया अपने पद से इस्‍तीफा, किया 4.1 अरब डॉलर दान

img

न्यूयॉर्क॥ दुनिया के सबसे अमीर हस्तियों में से एक वॉरेन बफे ने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के ट्रस्टी पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही वह फाउंडेशन के संरक्षक (Patron of the Foundation) भी नहीं रहेंगे।

Warren Buffet/ Gates foundation- / resigns

कुर्सी छोड़ने के साथ ही बफे ने बुधवार को ट्रस्ट को 4.1 अरब डॉलर मूल्य की संपत्ति (करीब 30 हजार करोड़ रुपये) बर्कशायर हैथवे दान करने का ऐलान भी किया है। बफे ने बीते वर्ष भी बर्कशायर के करीब 2 अरब डॉलर के शेयर गेट्स फाउंडेशन को दान किए थे। बफे ने वर्ष 2006 में ऐलान कर दिया था कि वह अपनी 99 % संपत्ति दान कर देंगे।

आपको बता दें कि फाउंडेशन पूरे विश्व में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने वाले सबसे प्रमुख संगठनों में शामिल हो चुका है। अपने दो दशक के कार्यकाज के दौरान यह फाउंडेशन 50 अरब डॉलर से ज्यादा रकम गरीबी और बीमारियों के खिलाफ लड़ाई में खर्च कर चुका है।

Related News