img

ज्योतिष शास्त्र की तरह ही रत्न शास्त्र (Gemology) भी है। इनमें बहुत से रत्नों के बारे में विस्तार से बताया गया है। ये रत्न बेहद ही प्रभावशाली होते हैं। ऐसा माना जाता है कि अगर रत्नों को सही तरीके के धारण किया जाए तो ये व्यक्ति की किस्मत चमका सकते हैं। इन्ही रत्नों में से एक है नीलम। ज्योतिष शास्त्र में नीलम रत्न को बेहद प्रभावशाली माना गया है।

कहते हैं कि अगर कुंडली में शनि दोष है तो व्यक्ति को नीलम धारण करना चाहिए। इसके प्रभाव से शनि दोष से राहत मिलती है और मुश्किलें कम होने लगती है लेकिन बहुत अधिक कीमती होने के चलते है कोई नीलम धारण कर पाता। कई बार ये रत्न (Gemology)  किसी को शुभ प्रभाव भी नहीं देते हैं। ऐसे में नीलम का एक उपरत्न होता है जमुनिया। नीलम न धारण कर पाने वालों को ज्योतिषी जमुनिया धारण करने की सलाह देते हैं। जमुनिया रत्न धारण करना आपके लिए शुभ साबित हो सकता है। हालांकि इसे धारण करने के भी कुछ नियम होते हैं। आइये जानते हैं किन लोगों के लिए जमुनिया रत्न शुभ फलदायी होगा।

किसे धारण करना चाहिए जमुनिया रत्न ?

रत्न शास्त्र (Gemology)  में बताया गया है कि जमुनिया रत्न वृषभ, मिथुन, तुला, मकर और कुंभ राशि वाले जातकों को धारण करना शुभ होता है।

कैसे धारण करें

ज्योतिषी बताते हैं कि जमुनिया रत्न शनि दोष को शांत करता है। ऐसे में इसे शनिवार के दिन ही पहनना चाहिए। शनिवार की सुबह स्नान के बाद शनिदेव की विधि-विधान से पूजा करें। इसके बाद जमुनिया रत्न की अंगूठी को गंगाजल में डुबोकर रख दें। अब शनि देव के मंत्र ‘ऊँ शं शनैश्चराय नम:’ का जाप 108 बार करें। मंत्र जाप के बाद अपने दाएं हाथ की मध्यमा अंगुली में इस अंगूठी को धारण कर लें।  (Gemology)

जमुनिया रत्न के लाभ

ज्योतिषाचार्यों की मानें तो जमुनिया रत्न को पहनने वाले व्यक्ति के जीवन से निगेटिव एनर्जी दूर होती है। काम में मन लगने लगता है। साथ ही शनि दोष से होने वाले घुटने, कंधे या रीढ़ की हड्डी से जुड़ी समस्याएं भी दूर होती हैं। अगर व्यापार में बाधाएं आ रही हैं और आर्थिक तंगी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो भी जमुनिया रत्न शुभ फलदायी है। इसे धारण करने से धन की आवक बढ़ती है और करियर व व्यापार में आ रही बाधाएं खत्म होती हैं।(Gemology)

Bride Groom: दूल्हे ने दुल्हन के सामने किया ये काम, देख कर आंखों में आ गए आंसू

Buddha statue : चीन में यांग्त्जे नदी का जलस्तर घटा तो निकली 600 साल पुरानी बुद्ध की प्रतिमा

--Advertisement--