img

नई दिल्‍ली। अंतर्राष्ट्रीय मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेतों के बाद भी आज, सोमवार 7 नवंबर को भारतीय वायदा बाजार में सोने की कीमतों में चढाव देखा गया (Gold Price On 7 November)। वहीं, मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) और वैश्विक बाजार में आज चांदी कमजोर दिखी। मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोने का भाव (Gold Rate Today) आज शुरुआती कारोबार में कल के बंद भाव से 0.08 फीसदी तेजी के साथ शुरू हुआ। वहीं, चांदी का रेट आज एमसीएक्‍स पर 0.50 फीसदी तक लुढ़का रहा। (Gold Price On 7 November)

आज वायदा बाजार में 24 कैरेट के सोने का दाम(Gold Price On 7 November) 9:10 बजे 41 रुपये उछलकर 50,907 रुपये प्रति 10 ग्राम देखा गया। सोने का भाव आज 50,862 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुला था। खुलने के बाद एक बार यह 50,860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हो गया। हालांकि कुछ देर बाद इसमें तेजी आई और यह 50,907 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करने लगा। वहीं मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी कमजोर रही। आज चांदी का रेट 305 रुपये से गिरकर 60,233 रुपये के स्तर पर आ गया। चांदी का भाव 60,244 रुपये पर खुला था। एक बार तो ये 60,066 रुपये तक चला गया, लेकिन बाद में यह थोड़ा संभला और 58,233 रुपये पर कारोबार करने लगा।(Gold Price On 7 November)

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी गिरे दाम (Gold Price On 7 November)

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। चांदी आज ज्‍यादा लुढ़की रही। वहीं सोने का हाजिर भाव आज 0.47 फीसदी गिरकर 1,672.92 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। वहीं, वैश्विक बाजार में दी का भाव आज 1.43 फीसदी कम होकर 20.54 डॉलर प्रति औंस हो गया है।(Gold Price On 7 November)

Weather Update Today: उत्तर भारत में ठंड ने दी दस्तक, पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ शुरू हुई बारिश

Natural Home Made Hair Spa : नेचुरल चीजों से घर ही बनाये हेयर स्पा क्रीम, जानें अप्लाई करने का तरीका

--Advertisement--