अच्छे दिन! 28 साल बाद हिंदुस्तान और पाक सरहद पर खेती कर सकेंगे किसान, लेकिन इस एक शर्तें पर

img

नई दिल्ली।। हिंदुस्तान और पाक बॉर्डर पर अब पंजाब की तर्ज पर राजस्थान के किसान भी खेती कर सकेंगे। BSF ने कृषि की इजाजत देने की बात कही है। जोकि राहत की खबर मालूम होती है।

बता दें कि अभी हाल ही में बाड़मेर सेक्टर के डीआईजी ने चौहटन के सरला क्षेत्र में अन्नदाताओं के साथ चर्चा की थी। BSF ने कृषि के लिए खोले जाने वाले सरहद पर नए गेट लगवाए हैं। 28 वर्ष पश्चात् यहां के किसान अपने खेतों पर फिर से कृषि कर सकेंगे।

बैरहाल, ऐसे कई कृषक हैं जिनकी 80 % भूमि तारबंदी तथा जीरो पॉइंट के बीच है। ना तो इन अन्नदाताओं को 28 वर्ष गुजर जाने के पश्चात मुआवजा ही प्राप्त हुआ है तथा ना ही इन्हें खेती करने दी जा रही है इसी को लेकर अन्नदाता निरंतर मांग कर रहे थे। वर्ष 2013 में कोर्ट ने एक फैसला में बताया था कि या तो मुआवजा दिया जाए तथा या खेती करने दी जाए। अब जाकर किसानों को खेती करने का अधिकार BSF ने दिया है।

Related News