खुशखबरी- भारत में कोरोना रोधी Moderna Vaccine को आपात इस्तेमाल के लिए मिली मंजूरी

img

नई दिल्ली॥ देश के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने मंगलवार को कोरोना रोधी टीका मॉर्डना के आपात उपयोग को मंजूरी दे दी है। सिप्ला ने अमेरिकी वैक्सीन मॉर्डना (Moderna Vaccine) के आयात के लिए DCGI के पास आवेदन भेजा था।

corona vaccine production

मॉर्डना वैक्सीन (Moderna Vaccine) को मंजूरी मिलने के साथ भारत में अब चार कोरोना रोधी वैक्सीन हो गई है। भारत में कोविशील्ड, कोवैक्सीन और रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी का पहले से ही इस्तेमाल किया जा रहा है।

मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल ने बताया कि सिप्ला ने मॉर्डना को आयात करने के लिए DCGI से मंजूरी मांगी थी। कंपनी को मंजूरी दे दी गई है। मॉर्डना वैक्सीन (Moderna Vaccine) का आपात इस्तेमाल अब भारत में भी किया जा सकेगा।

चूंकि मॉर्डना का भारत में परीक्षण नहीं किया गया है, इसलिए इसे अभी सीधे सभी लोगों को नहीं दिया जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद इसे पहले 100 लोगों को दिया जाएगा। उन्हें ऑब्जर्ब किया जाएगा। ट्रायल के सफल होने के बाद इसे देश में अन्य लोगों को भी दिया जा सकेगा।

सात महीने तक किया जा सकता है स्टोर

मॉर्डना वैक्सीन (Moderna Vaccine) को दो डोज में दिया जाता है। पहले और दूसरे डोज में 28 दिनों का अंतराल होता है। मॉर्डना वैक्सीन को -2 डिग्री से -20 पर स्टोर किया जाता है। इसे सात महीने तक स्टोर किया जा सकता है। इस वैक्सीन की प्रभावी क्षमता 94.1 प्रतिशत तक है।

24 घंटे में इस खिलाड़ी ने कमा डाले 742 करोड़ रुपए, कोहली सालभर में कमाते है 196 करोड़
प्राइवेट कर्मचारियों के PF को लेकर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, जिनके पास नौकरी नहीं अब उन्हें भी होगा फायदा
बाहुबली मुख्तार अंसारी ने जज से कहा- मेरी बैरक में लगवाई जाए TV, जेल में ये सेवाएं भी मांगी
ये डिवाइस केवल 14 दिनों में कम कर सकता है 6 किलो वजन, जानें इसके बारे में
Related News