नई दिल्ली। वॉट्सऐप हर की तरह इस बार फिर अपने यूजर्स के लिए एक नया फिचर्स लाने जा रहा है। जिसमें अपडेट के जरिए वॉट्सऐप में कॉल वेटिंग फीचर दिया जा रहा है, जी हां आपकों बतादें की, इसी कंपनी ने ऐप के iOS वर्जन के लिए एक खास अपडेट रोलआउट किया है। इसकी खुबी यह है की, अपडेट के जरिए वॉट्सऐप में कॉल वेटिंग फीचर दिया जा रहा है। वॉट्सऐप का लेटेस्ट अपडेट वर्जन नंबर 2.19.120 से रोलआउट किया जा रहा है।
आतंकी हमला :पाकिस्तान की फिर नापाक हरकत से इस जिले में पसरा सन्नाटा, दागें धुआधार गोले व हुई ताबड़तोड़ फायरिंग
आईओएस पर वॉट्सऐप चलाने वाले यूजर चल रही ऑडियो कॉल बीच वेटिंग कॉल को उठा सकते हैं। वॉट्सऐप के इस फीचर का फायदा उन यूजर्स को अधिक होगा जो कॉलिंग के लिए ज्यादातर वॉट्सऐप कॉल्स को प्राथमिकता देते हैं। यह फीचर यूजर्स को वेटिंग कॉल को काटने और चल रही कॉल को रोककर नई कॉल को रिसीव करने की सहूलियत देता है।

अयोध्या मामले पर इस नियम के तहत औवेसी ने कहा ये है एक उपाय, दिया बयान कही ये बात
वॉट्सऐप का यह फीचर ऐंड्रॉयड के लिए आएगा या नहीं इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। अगर आप आईओएस यूजर हैं और वॉट्सऐप के इस फीचर को यूज करना चाहते हैं तो आपको पहले ऐप स्टोर में जाकर वॉट्सऐप अपडेट सर्च करना होगा। 85 MB की साइज वाले इस अपडेट के इंस्टॉल होने के बाद आप वॉट्सऐप कॉल वेटिंग फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।http://www.upkiran.org
_659276816_100x75.png)
_2119838540_100x75.png)
_572836184_100x75.png)
_635447008_100x75.png)
_375800282_100x75.png)