ई-रिक्शा चलाने वालों को सरकार देगी 5000 रुपये, लेकिन ये वाला रिक्शा न हो

img

नई दिल्ली॥ केजरीवाल सरकार ने बिना PSV बैज वाले ई-रिक्शा मालिकों को पांच हजार रुपए आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है। कैबिनेट की मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि लॉकडाउन के दौराऩ दिल्ली के ऑटो, टैक्सी व ई-रिक्शा ड्राइवरों की सहायता के लिए सरकार PSV बैज धारकों को 5,000 रुपए दे रही है।

इस बीच सरकार को ये सूचऩा मिली कि हजारों ई-रिक्शा के मालिकों के पास PSV बैज नहीं है। सोमवार को कैबिनेट ने तय किया है कि ऐसे सभी ई-रिक्शा मालिकों को भी सरकार 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देगी।

लॉकडाउन में केजरीवाल सरकार के दफ्तर खुलने के बाद दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पहली बार सचिवालय में मंत्रियों के साथ कैबिनेट की मीटिंग की। मीटिंग में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सहित सभी अन्य मंत्री मौजूद रहे।

पढि़ए-कोरोना से मरने वालों की चोरी-छिपे लाशें जला रही है इस राज्य की सरकार, नागरिकों में आक्रोश

Related News