कोरोना से मरने वालों की चोरी-छिपे लाशें जला रही है इस राज्य की सरकार, नागरिकों में आक्रोश

img

नई दिल्ली॥ वेस्ट बंगाल की दार्जिलिंग सीट से BJP सांसद राजू बिष्ट ने ममता बनर्जी सरकार पर कोविड-19 संक्रमितों के आंकड़े छिपाने का इल्जाम लगाया है। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 संदिग्धों की मौत होने पर पुलिस रात में 12 बजे चोरी-छिपे लाशों को जला देती है। जिससे राज्य की जऩता में आक्रोश है।

Dead_body

भारतीय जनता पार्टी के 34 वर्षीय युवा सांसद ने कहा कि कुछ दिऩों पहले अलीपुर द्वार जिले में कोविड-19 के एक संदिग्ध मरीज की लाश को पुलिस रात में 12 बजे जला रही थी। जिससे आक्रोशित लोगों की पुलिस से भिड़ंत हो गई। जनता ने गुस्से में आकर पुलिस की गाड़ियां जला दीं थीं। कई पुलिसकर्मी इस घटना में जख्मी भी हुए थे।

BJP सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि कोविड-19 के आंकड़ों को छिपाने के लिए सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता में 5 डॉक्टरों की एक कमेटी बना रखी थी। यह कमेटी तय करती थी कि कौन कोरोऩा से मरा है और कौन नहीं। सोचिए, यदि 600 किलोमीटर दूर दार्जिलिंग में कोई व्यक्ति कोविड-19 से मर रहा है तो फिर कोलकाता में बैठे डॉक्टर बगैर टेस्टिंग के कैसे तय करेंगे कि कौन कोरोना से मरा है या नहीं।”

पढ़िए: कोविड-19 के कारण BJP नेता की मौत, गरीबों को मदद बांटते समय आए थे चपेट में

BJP सांसद ने ममता बनर्जी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि #LOCKDOWN के दौरान धर्म विशेष के कुछ क्षेत्रों में मऩमानी करने की छूट दी गई है। #LOCKDOWN का पालन न होने से हालात खराब हो रहे हैं। सही खबरें दिखाने वाले मीडिया संस्थानों को सरकार से जुड़े लोग धमका रहे हैं।

Related News