Up kiran,Digital Desk : पाकिस्तान के सिंध प्रांत से एक बेहद परेशान करने वाली और शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक सरकारी स्कूल की हिंदू छात्राओं पर पढ़ाई जारी रखने के लिए इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाया गया। मामला सामने आने के बाद मचे हड़कंप के बीच सिंध सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना सिंध के मीरपुर साक्रो इलाके में स्थित एक सरकारी हाई स्कूल की है। नवंबर के अंत में, स्कूल में पढ़ने वाली कुछ हिंदू छात्राओं के माता-पिता ने मीडिया के सामने आकर एक सनसनीखेज आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि स्कूल की प्रधानाध्यापिका (हेडमिस्ट्रेस) ने उनकी बेटियों से साफ-साफ कहा कि अगर उन्हें अपनी पढ़ाई जारी रखनी है, तो उन्हें इस्लाम धर्म अपनाना होगा।
माता-पिता ने यह भी आरोप लगाया कि:
- हिंदू छात्राओं को जबरन 'कलमा' पढ़ने के लिए मजबूर किया गया।
- उनके धर्म (हिंदू धर्म) का सबके सामने मज़ाक उड़ाया गया।
- जो छात्राएं कलमा पढ़ने या धर्म बदलने से इनकार करतीं, उन्हें स्कूल से डांटकर घर वापस भेज दिया जाता था।
सरकार ने बनाई जांच कमेटी
यह खबर फैलते ही लोगों में भारी गुस्सा फैल गया, जिसके बाद सरकार हरकत में आई। सिंध के शिक्षा मंत्री सैयद सरदार अली शाह ने मामले की सच्चाई का पता लगाने के लिए एक जांच समिति का गठन किया है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि समिति ने स्कूल का दौरा कर पीड़ित छात्राओं, उनके माता-पिता, आरोपी प्रधानाध्यापिका और स्कूल के बाकी शिक्षकों के बयान दर्ज कर लिए हैं।
पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के राज्यमंत्री खीसो मल खील दास ने भी संसद के उच्च सदन (सीनेट) को इस मामले की जानकारी दी। सरकार का कहना है कि किसी को भी जबरन धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने या धमकाने की इजाजत नहीं दी जा सकती।
सिंध का कड़वा सच: जबरन धर्मांतरण
गौरतलब है कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत में यह कोई अकेली या नई घटना नहीं है। सिंध में पाकिस्तान की सबसे बड़ी हिंदू आबादी रहती है, जिनमें से ज्यादातर गरीब और पिछड़े वर्ग से आते हैं। यहां अल्पसंख्यक (खासकर हिंदू) समुदाय की नाबालिग लड़कियों का अपहरण, जबरन धर्म परिवर्तन और फिर बड़ी उम्र के मुस्लिम पुरुषों से उनकी शादी करा देना एक आम और गंभीर समस्या है।
मानवाधिकार संगठनों का अनुमान है कि पाकिस्तान में हर साल लगभग 1,000 से ज्यादा अल्पसंख्यक लड़कियों (जिनमें दलित हिंदू लड़कियों की संख्या सबसे ज्यादा होती है) को अगवा कर जबरन उनका धर्म बदलवाया जाता है।

_895401557_100x75.png)

_1780459585_100x75.png)
_1676034960_100x75.jpg)