
bihar railway news: पटना से आरा के मध्य चलने वाली हिमगिरी एक्सप्रेस में एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया है। एक बड़े अफसर जनरल टिकट पर AC डिब्बे में सफर करते हुए पकड़े गए। पहले तो उन्होंने अपने पद का रौब झाड़ा हंगामा मचाया मगर टिकट चेकर (TTE) और रेल सुरक्षा बल (RPF) के आगे उनकी एक न चली। आखिरकार 1300 रुपये का जुर्माना भरकर ही उनकी जान छूटी। आईये जानते हैं पूरा मामला
हिमगिरी एक्सप्रेस में यात्रियों की शिकायत ने इस पूरे ड्रामे की शुरुआत की। कुछ लोगों ने TTE को बताया कि जनरल टिकट वाले AC बोगी में आराम फरमा रहे हैं। इस पर TTE और RPF की टीम ने पटना से आरा के बीच ट्रेन में छापेमारी की। जांच के दौरान A-1 बोगी में एक शख्स जनरल टिकट पर AC की हवा खाते पकड़ा गया। जब TTE ने टिकट मांगा और जुर्माना भरने को कहा, तो साहब का असली रंग सामने आया।
पकड़े गए शख्स कोई आम यात्री नहीं, बल्कि एक बड़े अफसर थे। उन्होंने पहले तो जोर-शोर से हंगामा मचाया। अपने ओहदे का हवाला दिया और धमकी भरे लहजे में कहा कि वो बिहार में बड़ा नाम हैं। इतना ही नहीं उन्होंने धनबाद रेल मंडल में अपने किसी जानने वाले बड़े अधिकारी से बात कराने की कोशिश की। लेकिन TTE अपनी ड्यूटी पर अड़ा रहा। उसने साफ कहा कि नियम सबके लिए बराबर हैं। जनरल टिकट पर AC में सफर नहीं चलेगा। आखिरकार साहब को हार माननी पड़ी और 1300 रुपये का जुर्माना भरना पड़ा।
खबरों के मुताबिक, ये अफसर इलेक्सन से जुड़े किसी विभाग में बड़े पद पर तैनात है। वो पटना से आरा किसी काम के सिलसिले में जा रहा था।