इस राज्य में 4 वर्ष बाद बदली Government school dress ड्रेस, जानें कैसा होगा कलर, क्या होगी खूबी

img

जयपुर।। राजस्थान की राज्य सरकार ने आखिरकार ड्रेस का रंग ही बदल (Government school dress) दिया है। शिक्षा विभाग ने बुधवार को राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की ड्रेस में बदलाव किया है।

Government school dress

उल्लेखनीय है कि बहुत वक्त से प्रदेश के स्कूलों में छात्रों की ड्रेस बदलने (Government school dress) की कवायद चल रही थी। इसके लिए कमेटी बनी थी, किंतु कोरोना के चलते यह प्रस्ताव अटका हुआ था। वहीं, मंथन के बाद नई वर्दी को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।

ये है नए ड्रेस का कलर

आदेश के अनुसार छात्रों के लिए लाइट ब्लू (सर्फ ब्लू) कलर की शर्ट (Government school dress) और डार्क ग्रे या डार्क ग्रे कलर की शर्ट तय की गई है। वहीं बालकों को लाइट ब्लू (सर्फ ब्लू) कलर का कुर्ता या शर्ट और डार्क ब्राउन या ग्रे (डार्क ग्रे) कलर की सलवार या स्कर्ट पहननी होगी। बालिकाओं को भी गहरे भूरे रंग की चुन्नी पहननी होगी। ठंडक में इन कपड़ों के साथ डार्क ग्रे कलर का कोट (ब्लेज़र) या स्वेटर भी पहनना होगा।

इस सत्र से नहीं है ये ड्रेस पहनने का दवाब

हालांकि छात्रों को इस सत्र में यह ड्रेस (Government school dress) पहननी होगी, किंतु कोई दबाव नहीं होगा। चूंकि सत्र अब कुछ महीनों में समाप्त होने जा रहा है। ऐसे में अगले सत्र से इसे अनिवार्य कर दिया गया है। सीएम अशोक गहलोत ने बजट भाषण में स्कूल ड्रेस को लेकर ऐलान किया था। उसी के तहत अब ड्रेस में बदलाव किया गया है।

इस राज्य में 4 वर्ष बाद सरकारी स्कूल की बदली ड्रेस, जानें कैसा होगा कलर, क्या होगी खूबी
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर पैनलिस्टों ने रखी अपनी राय, SOS Children Villages ने किया था आयोजित
चीन ने इन 3 देशों को दी खुलेआम धमकी, कहा- अंजाम भुगतने के लिए तैयार हो जाओ…
अभिनेता रहमान ने विकास बहल की ‘गणपत’ से बॉलीवुड में किया डेब्यू, तमिल फिल्मों में मचा चुके हैं धमाल
CDS Chopper Crash- बेटे की शहादत पर मां ने दिखा दिया ऐसा जज्बा हर कोई कर रहा सलाम
चीन को ग्वादर में सैन्य ठिकाना देने पर पाकिस्तान का बड़ा खुलासा, कहा- “हम सभी देशों के लिए…
ड्राईवर चला रहा था बस, तभी पड़ गया दिल का दौरा, लेकिन 30 यात्रियों की जान बचाने के लिए…
जनरल रावत का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंचा, अन्य के लाने के लिए चल रही तैयारी
Related News