img

Gujarat Big Accident : गुजरात के अहमदाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि यहां एक निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट टूटकर गिर गई है। इस हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। निर्माणाधीन इमारत की ये लिफ्ट टूटकर कैसे गिरी? अभी इसके बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना अहमदाबाद में विश्वविद्यालय के आसपास की बतायी जा रही है। जानकारी है कि एस्पायर-2 नाम के भवन का निर्माण कार्य चल रहा था। उसी दौरान अचानक सातवीं मंजिल की लिफ्ट टूट गई और आकर नीचे गिर गई। इस हादसे में सात मजदूरों की मौत हो गई है।

वहीं अहमदाबाद के महापौर के.जे. परमार के अनुसार, ये घटना 9:30 बजे के आस-पास हुई है। इमारत के बिल्डर ने इस बात को छुपाया और 11:30 के बाद पुलिस को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है। आगे उन्होंने कहा है कि हम आकलन करेंगे कि क्या उन्होंने नगर निगम के नियमों और विनियमों को तोड़ा है। हम जांच करेंगे कि क्या किसी ने गलत बिल्डिंग प्लान को पारित किया है और उसके अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Read Also :

World: इन दो देशों के बीच भी छिड़ सकती है जंग, झड़प में मरे 100 सैनिक

Gujarat News : गुजरात में जाखू के पास 200 करोड़ ड्रग्स के साथ पाकिस्तानी बोट पकड़ी गई

Uttarakhand News : स्कूल में बाथरूम की छत गिरने से बच्ची की मौत, दो अन्य बच्चे घायल

--Advertisement--