img

Gyanvapi-Shringar Gauri Case: वाराणसी में ज्ञानवापी-मां श्रृंगार गौरी केस की सुनवाई का कोर्ट का ऑर्डर आने के बाद आज पहला जुमा यानी शुक्रवार है। जुमे की नमाज लेकर वाराणसी में शहर से लेकर देहात तक हाई अलर्ट है। मिश्रित आबादी वाले जिले के संवेदनशील इलाकों में पुलिस-पीएसी के जवानों के साथ ही LIU को तैनात किया गया है।

ज्ञानवापी के इर्दगिर्द निगरानी की विशेष व्यवस्था

तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहने वाले ज्ञानवापी परिसर के आसपास के एक किलोमीटर के दायरे में निगरानी की विशेष व्यवस्था की गई है। ज्ञानवापी परिसर के आसपास की गलियों में भी पुलिस तैनात की गई है।(Gyanvapi-Shringar Gauri Case)

चौक, दशाश्वमेध, लक्सा और कोतवाली थाने के थानेदार को अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए फोर्स के साथ लगातार मूवमेंट करते रहने के लिए पुलिस आयुक्त ने कहा है। जिस किसी की भी गतिविधि संदिग्ध प्रतीत हो उससे तत्काल पूछताछ करने के लिए ताकीद की गई है।

फोर्स अलर्ट होकर ड्यूटी करे : पुलिस आयुक्त

पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने कहा कि पितृ पक्ष चल रहा है। इसके चलते श्रद्धालुओं की आवाजाही शहर में आम दिनों की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही है। इसी हफ्ते ज्ञानवापी प्रकरण में भी कोर्ट ने अपना आदेश सुनाया है।

इसलिए सभी चौकी इंचार्ज, थानेदार और एसीपी को अलर्ट होकर ड्यूटी करने के लिए कहा गया है। दोनों जोन के डीसीपी और एडीसीपी को भी फील्ड में सक्रिय रह कर मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़ें –Uttarakhand News : इलाज के लिए पिता लाइन में करता रहा इंतजार, बच्चे ने गोद में तोड़ा दम

Aaj Ka Rashifal : इन राशि वालों के अतीत का पड़ेगा वर्तमान पर गहरा असर, जानें इन राशि वाले अपनी love life

CUET UG Result 2022: सीयूईटी यूजी के परिणाम एनटीए ने किए जारी , ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

Sapna Chaudhary: सपना के साथ छोटी बच्ची ने भी स्टेज पर लगाए ठुमके, Cuteness के कायल हुए फैंस

--Advertisement--