आपकी इन गलतियों से हैकर्स को मिल जाती है आपके बैंक खाते की चाबी, आखिरी वाली भूल तो हर कोई करता है

img

नई दिल्ली॥ एक ओर जहां मोदी सरकार आधुनिक भारत को बढ़ावा दे रही है, इसके अलावा तो दूसरी ओर लोगों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी भी तेजी से बढ़ रही है। बीते कई सालों में ऑनलाइन बैंकिंग धोखाधड़ी के मामले तेजी बढ़े हैं। अभी हाल ही में एक मामला सामने आया था, जिसमें एक युवक को 11 करोड़ रुपए का चूना लगा था। वही आज हम आपको अपनी इस खबर में कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बता सकते है, जो हैकर्स (जालसाज़) लोगों को ठगने के लिए प्रयोग करते हैं। तो आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में सूचना लेते है।

हैकर्स इस तरीके के जरिए ऑनलाइन खरीददारी करने वाले लोगों को निशाना बनाते हैं। हैकर्स लोगों को कैशबैक या बंपर डिस्काउंट का लालच देते है, जिसके चलते वह सारी प्राईवेट सूचना (डेबिट या क्रेडिट कार्ड) हैकर्स के साथ शेयर कर देते हैं। इसके बाद हैकर्स उनके अकाउंट से सारे रुपए उड़ा लेते हैं।

Phishing फ्रॉड के अंतर्गत हैकर्स लोगों को वायरस वाले लिंक या एसएमएस भेजते हैं और इसके बाद प्राईवेट सूचना शेयर करने को कहते हैं। सूचना साझा करने के कुछ ही घंटों में हैकर्स लोगों के अकाउंट से लाखों रुपए उठा लेते हैं।

Online Transactions- हैकर्स इस तरीके के अंतर्गत ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से कॉल करने का दावा करते हैं। इसके बाद लोगों को रिफंड का लालच देकर उसकी निजी जानकारी हासिल कर लेते हैं। सूचना हाथ लगते ही हैकर्स कुछ मिनटों में लोगों के खाते से लाखों रुपए उठा लेते हैं। आपको बता दें कि ज्यादातर लोग Online Transactions करते समय धोखाधड़ी का शिकार होते हैं।

पढ़िए-इस जानवर को खाने से फैलता है कोरोना वायरस, ऐसे करें बचाव

Related News