सीएम धामी द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुहिम चलाने के निर्देश दिए गए थे और इस क्रम में उत्तराखंड में विजिलेंस द्वारा निरंतर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान जारी है। जहां विजिलेंस की टीम ने एक और घूसखोर अफसर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आपको बता दें विजिलेंस के अधीक्षक धीरेंद्र गुंज्याल ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि एक शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि उसके पास गांव में 18 बीघा जमीन के अलावा अन्य गांव कौसानी में लगभग 24 बीघा जमीन है और इस साल बाढ़ में फसल बर्बाद होने के कारण मुआवजे के लिए दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर एसडीएम लक्सर और नायब तहसीलदार लक्सर से 13 सितंबर को इस संबंध में आदेश दिए गए थे।
जिस पर रिपोर्ट लगवाने के एवज में बहेड़ी खादर क्षेत्र के चकबंदी लेखपाल वीरपाल द्वारा उससे साढ़े ₹7,000 की मांग की गई। जिसके बाद उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में विजिलेंस की टीम ने जमीन के मामले में पीड़ित से साढ़े ₹7,000 की रिश्वत लेते हुए चकबंदी विभाग के लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसी के साथ ही आपको बता दें कि इससे पहले भी बीते दिन गुरुवार को नानकमत्ता में एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकडा गया था।
--Advertisement--