हरियाणा के मेवात में खौफनाक दुर्घटना हुई है. यहां मिट्टी ढहने (soil collapse) से चार युवतियों की मृत्यु हो गई। सूचना के अनुसार दर्दनाक दुर्घटना तवाडु के कांगरका गांव में हुई। घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। यह घटना उस समय हुई जब युवतियां मिट्टी लेने गई थीं।

बीती शाम को वकीला (19), जनिस्ता (18), तस्लीमा (10) गुलअफशा (9), सोफिया (9) एक साथ गांव में ही पंचायती जगह से मिट्टी लेने के लिए गई हुईं थीं. तभी अचानक मिट्टी के ढहने से दुर्घटना हो गई। इसमें चार युवतियों की मृत्यु हो गयी। जबकि एक लड़की को घायल स्थिति में हॉस्पिटल ले जाया गया है।
मामले के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। मामले की खबर सुनते ही युवतियों के परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने फौरन पुलिस को जानकारी दी। दुर्गटना के दौरान मिट्टी में दबी युवतियों को बाहर निकाला गया।
तो वहीं पुलिस ने 4 लाशों को कब्जे में ले लिया है। घटना की जांच कराई जा रही है। दुर्घटना के उपरांत गांव में सन्नाटा छा गया है. जिस लड़की को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है उसकी स्थिति भी अभी गंभीर बनी हुई है।
_1277947230_100x75.png)
_883657951_100x75.png)
_401327710_100x75.png)
_1109668853_100x75.png)
_1580669359_100x75.png)