img

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को लेकर यूपी एटीएस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पूछताछ में पता लगा है कि सचिन पहला शख्स नहीं है, जिसे सीमा ने संपर्क किया था। इससे पहले भी सीमा ने भारत में कुछ लोगों से संपर्क किया था, जिनमें से ज्यादातर लोग दिल्ली एनसीआर के थे।

सूत्रों के मुताबिक एटीएस की कल की पूछताछ में सीमा के पास हर सवाल का बेहद नपातुला जवाब था। यूपी एटीएस के सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर बेहद तेज दिमाग की है। कल की पूछताछ के बाद एटीएस का मानना है कि सीमा हैदर से कोई राज उगलवाना आसान नहीं है। सूत्रों के अनुसार सवाल जवाब के दौरान सीमा हैदर से अंग्रेजी की कुछ लाइनें पढ़वाई गई, जिसे सीमा हैदर ने न सिर्फ अच्छे से पढ़ा बल्कि इंग्लिश के एक्सेंट का उच्चारण भी काफी अच्छा किया।

यूपी एटीएस की पूछताछ में पता चला कि सीमा ने सचिन से पहले जिन जिन भारतीयों से अपनी नजदीकी बढ़ाई थी, उसने पबजी गेम खेलते समय ही उनसे संपर्क किया था। हालांकि ये लोग कौन कौन हैं अभी इसकी जानकारी सिर्फ यूपी एटीएस के पास ही हो सकती है और यह भी संभव है कि आने वाले दिनों में एटीएस इन लोगों की तलाश करे और इनसे भी पूछताछ की जाए। सीमा हैदर से जांच अफसरों ने जब अलग बैठाकर पूछताछ की तो उसने हर सवाल का ऐसे जवाब दिया जिससे एटीएस भी दंग रह गई।