DRS से आउट होने वाले ये थे पहले भारतीय बल्लेबाज़, मैच हार गई थी टीम इंडिया

img

क्रिकेट के दुनिया में निरंतर ही बदलाव आता रहा है, जिसके बाद 12 साल पहले आज ही के दिन भारत और श्रीलंका के बीच एक टेस्ट मैच में पहली बार DRS (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) तकनीक को लागू किया गया. इस मैच में ऐसा कुछ हुआ जिससे भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग का नाम इतिहास में दर्ज हो गया था.

आपको बता दें कि भारतीय टीम साल 2008 में श्रीलंका के दौरे पर थी, तब ट्रायल के तौर पर DRS का इस्तेमाल किया गया था. वीरेंद्र सहवाग DRS तकनीक से आउट होने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे.23 जुलाई 2008 को भारत और श्रीलंका के बीच शुरू हुए कोलंबो टेस्ट में DRS (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) तकनीक सुर्खियों में रही थी.

वहीँ इस टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत के ओपनर वीरेंद्र सहवाग को दूसरी पारी में DRS तकनीक के इस्तेमाल से मुथैया मुरलीधरन की गेंद पर LBW आउट दिया गया. श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की गेंद सहवाग के पैड पर लगी, जिसके बाद मैदानी अंपायर ने LBW की अपील को ठुकरा दिया. इसके बाद श्रीलंकाई टीम ने DRS लिया.

गौरतलब है कि DRS तकनीक से रिप्ले में पता चला कि गेंद मिडिल स्टंप पर हिट कर रही है, जिसके बाद वीरेंद्र सहवाग को आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा. इस तरह सहवाग DRS तकनीक से थर्ड अंपायर द्वारा आउट दिए जाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. बता दें कि इस मैच में भारत को श्रीलंका ने पारी और 239 रनों से मात दी थी. सहवाग ने पहली पारी में 25 तो दूसरी पारी में 13 रन बनाए.

Related News