WI को सीरीज हराने के बाद बोले मुख्य कोच द्रविड़, कहा- T20 विश्वकप के लिए पूरी तरह तैयार है भारत

img

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को T20 श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि वह और कप्तान रोहित इस वर्ष के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्वकप के लिये टीम संयोजन को लेकर काफी हद तक स्पष्ट हैं।

Head Coach Rahul Dravid

यूएई में बीते साल संपन्न हुए विश्वकप में भारत के ग्रुप चरण से बाहर होने के रवि शास्त्री की जगह पर कोच पद संभालने वाले पूर्व कप्तान द्रविड़ की पहली बड़ी परीक्षा ऑस्ट्रेलिया में होगी।

मुख्य कोच ने कहा कि वह और हिटमैन जानते हैं कि विश्वकप में टीम का काम्बिनेशन कैसा होना चाहिए। राहुल ने तीसरे T20 मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि मेरे, रोहित, सेलेक्टर्स और प्रबंधन के बीच इसको (टीम संयोजन) लेकर तस्वीर बिलकुल स्पष्ट है। मुझे नहीं लगता कि इसका कोई फिक्स प्लानिंग है, मगर हम टी20 विश्व कप के लिये संयोजन और संतुलन को लेकर बहुत हद तक स्पष्ट हैं।

मुख्य कोच राहुल ने कहा कि हम इसी के आस-पास टीम को तैयार कर रहे हैं और क्रिकेटरों के कार्यभार को संतुलित कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए हमें कैसा टैलेंट चाहिए उसको लेकर हमारी राय साफ है और इसी आधार पर हम आगे बढ़ रहे हैं।

Related News