भोपाल। मध्य प्रदेश राजधानी भोपाल में इन दिनों बारिश (Heavy Rain) आफत बनकर टूट पड़ी है। यहां लगातार 54 घंटे से हो रही बारिश जब सोमवार देर रात थमी तो जगह -जगह अपने निशाना छोड़ गई। चारों तरफ बर्बादी का ही मंजर देखने को मिला। शहर के कई इलाकों में देर रात को बिजली सप्लाई होने होने से लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम विभाग की मनाए तो बीते 24 घंटे में भोपाल में 14 इंच से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई। विभाग ने आगामी कुछ घंटों में फिर से बारिश शुरू की आशंका जाहिर की है।
मिली जानकारी के मुताबिक बैरसिया तहसील के ग्राम लहारपुर में संजय सागर बांध की बाढ़ में फंसे हुए 2 परिवारों के 7 लोगों को एनडीआरएफ की टीम सुरक्षित बचा लिया है। ये सभी लोग जान बचाने के लिए बीते 24 घंटे से अपने मकान की छत पर चढ़े हुए थे। सूचना मिलने के बाद भोपाल से भेजी गई एनडीआरएफ की टीम ने रात भर रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन अंधेरा होने की वजह से लोगों को गत दिवस बाहर नहीं निकाला जा सका। (Heavy Rain)
मंगलवार सुबह सभी को सुरक्षित बचाने में सफलता मिली। राज्य में बारिश (Heavy Rain) थमने के बाद भी यहां की कई कॉलोनियों में पानी भरा हुआ है। बारिश की वजह से राजधानी में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। अति भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते कई जगह से पेड़ धराशायी हो गए हैं। बताया जा रहा है भोपाल में करीब 500 पेड़ गिर गए। वहीं कई स्थानों पर बिजली सप्लाई न होने के चलते पीने के पानी की भी समस्या बढ़ गई है।
बारिश रोकने मेढ़क-मेढ़की का तलाक
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सूबे की राजधानी भोपाल में हो रही है। भारी बारिश से मुक्ति पाने के लिए यहां के शिव मंदिर में मेढ़क-मेढ़की का रीति रिवाजों के साथ तलाक कराया गया। इससे पहले जुलाई में बारिश न होने से परेशान शिव शक्ति मंडल के लोगों ने मेढ़क-मेढ़की की शादी कराई थी लेकिन भारी बारिश (Heavy Rain) के बाद अब मंडल के लोगों ने ही सोमवार को दोनों का तलाक कराया। इस दौरान दर्जन भर लोगों ने मंदिर में पूजा की। पुजारी का कहना है कि कभी-कभी एक टोटके को खत्म करने के लिए दूसरा करना पड़ता है।
Swara Bhaskar ने राहुल गांधी से की फिल्म इंडस्ट्री की तुलना, कहा- ‘ बॉलीवुड में भी पप्पूफिकेशन’ हो रहा है
Viral Video: छोटे बच्चे ने सिखाया सक्सेज मंत्र , बार-बार गिरा पर नहीं मानी हार
--Advertisement--