Heavy Rain in Itarsi: भींषण भारी वर्षा ने बढाई मुसीबत, कई इलाकों हालत खराब, बचाव टीमों ने 100 से अधिक लोगों को…

img

इटारसी। बीते 24 घंटे से हो रही निरंतर भारी वर्षा के कारण तवा बांध के गेट खोले जाने से जिले के इटारसी के कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति निर्मित हुई है।

जी हां आपको बता दें किे, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने इटारसी पहुंचकर यहां अति वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया तथा यहां बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया।

कलेक्टर ने सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र नदी मोहल्ला में बाढ़ की स्थिति की निगरानी की। आपको बतादें किे, कलेक्टर ने प्रशासनिक अमले एवं रेस्क्यू टीम को लो लाइन एरिया में रह रहे लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए।

उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि वे बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों के भोजन एवं आवास की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें। कलेक्टर सिंह ने नदी मोहल्ला स्थित आईटीआई इटारसी में बनाए गए रेस्क्यू सेंटर पर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।

बाढ़ प्रभावितों से की चर्चा

कलेक्टर ने नदी मोहल्ला एवं घाटली रपटे पर बाढ़ प्रभावित लोगों से चर्चा की तथा उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वह घबराएं नहीं जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद उपलब्ध कराई जायेगी।

100 से अधिक लोगों का किया गया रेस्क्यू

एसडीएम मदन रघुवंशी ने बताया कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड एवं स्थानीय प्रशासन की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। बताया कि अति वर्षा से इटारसी के नदी मोहल्ला, कावड़ मोहल्ला, आवाम नगर, नाला मोहल्ला आदि क्षेत्र प्रभावित हुए हैं। जलभराव की स्थिति से लगभग 250 से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं।

कंट्रोल रूम सक्रिय

इटारसी में बाढ़ नियंत्रण एवं आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए कंट्रोल रूम सक्रिय किया गया। नगर पालिका कार्यालय में स्थित कंट्रोल रूम का नंबर 9424924958 एवं 7572-235613 हैं।

Water crisis: 10 साल से पानी को तरस रह लोग, अब खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

UP Government / Independence Day 2022 : CM योगी आदित्यनाथ ने 15 अगस्त को लेकर किया बड़ा ऐलान

 

Related News