Paush Purnima: गंगा स्नान के लिए उमड़ी भारी भीड़, लगा लंबा जाम, 5 घंटे फंसे रहे वाहन

img

राम निवास शर्मा मैथिल

शाहजहांपुर। आज पूस महा की पूर्णमासी (Paush Purnima) पर गंगा ढाईघाट मेले पर जाने के लिए गंगा स्नान करने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की आज भारी भीड़ उमड़ी ,जिससे कोला मोड़ से जरियन पुर तक वाहनों का लंबा जाम लग गया। (Paush Purnima)

jaam

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी

जाम से करीब 5 घंटे वाहन रेग रेंग कर चलते रहे जिससे पुलिस की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई। Paush Purnimaमेला ढाईघाट जाने के लिए उमड़ी भीड़।कोला मोड़ पर लगा लंबा जाम, ट्रैफिक व्यवस्था हुई ध्वस्त। 5 घंटे जाम में फंसे रहे वाहन पुलिस के फूले हाथ-पांव।

jaam 1.

जाम लगने से वाहनों का आवागमन बंद (Paush Purnima)

आज सवेरे अंधेरे से ही श्रद्धालु गंगा तट ढाईघाट जाने के लिए भारी संख्या में अपने निजी वाहनों से एवं छोटे दुपहिया वाहनों से नहाने के लिए निकल पड़े। उधर से स्टेट हाईवे रोड पर भारी वाहनों के आने से लंबा जाम लग गया। देखते ही देखते लंबा जाम जरीयनपुर से लेकर कोला मोड़ तक और याकूबपुर तिराहे तक लग गया जबकि बजेड़ा की सकरी पुलिया होने के कारण उस साइड में भी लंबा जाम लग गया। तीनों तरफ से लंबा जाम लगने से वाहनों का आवागमन बंद हो गया। जिससे श्रद्धालु एवं वाहन चालकों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा। (Paush Purnima)

रेंग रेंग कर चलता रहा लंबा जाम (Paush Purnima)

कोला तिराहे पर मात्र 2 होमगार्ड के सहारे ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई। धीरे धीरे लंबा जाम लग गया और 7:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक जाम रेंग रेंग कर चलता रहा। सूचना पर जलालाबाद के कोतवाल जसवीर सिंह फोर्स बल के साथ वहां पहुंचे और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया। (Paush Purnima)

जैसा की आपको विदित रहे ढाई घाट पर साधु संतों द्वारा मेला रामनगरिया लगाए जाने की सूचना पर मिर्जापुर थाना की पुलिस के थाना प्रभारी मान बहादुर सिंह थाने की पुलिस के साथ मेला मैदान में डटे रहे जिस कारण रामगंगा के लंबे पुल पर से जरियनपुर तक पुलिस की व्यवस्था ना होने के कारण जाम लगा। (Paush Purnima)

भाजपा विधायक चेतराम के बेटे की गुंडई, युवक को जमकर पीटा, गुस्साए ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे किया जाम
Related News