img

रायपुर, 15 सितम्बर, यूपी किरण छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में कोराना के 3450 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही  प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 70777 हो गई है। वहीं 1129 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। अस्पताल से 773 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं, जबकि 356 मरीजों ने होम आइसोलेशन में रहकर कोरोना को हराया है। लेकिन प्रदेश में अब तक 588 मरीजों की कोरोना से  मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ से भाजपा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह और कांग्रेसी विधायक बृहस्पत सिंह भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना से भाजपा के पूर्व पार्षद मनोज प्रजापति की मंगलवार को मृत्यु हो गई।

उनके अलावा मंगलवार देर रात तक कोरोना के अन्य 15 मरीजों की भी मौत हुई है। राजधानी रायपुर में 9 लोगों की मौत हुई है। पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज द्वारा संचालित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट में विभाग अध्यक्ष सहित 11 लोग संक्रमित हुए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के जो 3450 नए मरीजों की पहचान की गई है, उनमें जिला रायपुर से 1015, बिलासपुर से 232, राजनांदगांव से 223, बलौदाबाजार से 214, कबीरधाम से 169, कोरबा से 158, दुर्ग से 138, बस्तर से 136, सरगुजा से 123, रायगढ़ से 121, जांजगीर-चांपा से 120, बालोद से 85, बीजापुर से 81, महासमुंद से 77, मुंगेली से 75, दंतेवाड़ा व कांकेर से 58-58, धमतरी व कोरिया से 51-51, गरियाबंद से 48, नारायणपुर से 45, जशपुर से 41, सूरजपुर से 39, कोण्डागांव से 37, बलरामपुर व सुकमा से 19-19, बेमेतरा से 15, अन्य राज्य से 02 शामिल हैं।