Political news : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करने के लिए बुधवार को 10 योजनाओं को देने के लिए जारी किया घोषणा पत्र। बघेल ने प्रभारी राजीव शुक्ला की मौजूदगी में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में ये घोषणाएं गई। इसी दौरान भूपेश ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल कि जाएगी। प्रदेश में 5 लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार की व्यवस्था के साथ किसानों-बागवनों को फलों-फूलों कि कीमत तय करने का अधिकार भी दिया जाएगा। इसके अलावा घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली भी निशुल्क दी जाएगी।
18 वर्ष से अधिक उम्र कि महिलाओं को हर महिने 1500 रुपये पेंशन दिए जाएगें। युवाओं को प्रदान करने के लिए 680 करोड़ रुपये का स्टार्टअप फंड तैयार होगा। हर गांव मे मोबाइल क्लीनिक के माध्यम से मुफ्त इलाज होगा। हर विधानसभा में 4 अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले जाएगें। पशुपालकों से प्रतिदिन 10 लीटर दूध खरीदा जाएगा और 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से गोबर भी खरीद की जाएगी। (Political news)
कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा नहीं शामिल हुए
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि हमारी सरकार जैसे ही सत्ता में आती है हम अपने सभी चुनावी वायदों को पूरा करेगे। वहीं कांग्रेस के घोषणा पत्र के कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा नहीं शामिल हुए। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, प्रचार कमेटी अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू, सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली समेत कई पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला के प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार से हम अपना हक मांगने जाते हैं, भीख नहीं। छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार से 17 हजार करोड़ रूपए लेने हैं। इस राशि को वापस लेने के लिए दिल्ली जाना पड़ता है। लेकिन यदि सरकार वापस नही लौटाती तो हमे लेना आता है।(Political news)
मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि ‘हम जुमलेबाज नहीं हैं। जो वादा करते है ,उसे पूरा करते हैं’
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बयान दिया था कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा करने के बाद वो बार-बार दिल्ली में पैसा लेने की मांग करने जाते हैं इस पर बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही। मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि हम जुमलेबाज नहीं हैं। जो वादा करते है, उसे पूरा करते है। कांग्रेस हाईकमान का स्पष्ट निर्देश दिया है कि जो भी वायदे जनता से किए जाएं, उन्हें समय से पूरा करे। (Political news)
भाजपा की सरकारें बस महंगाई थोपने का काम करती हैं
उन्होने कहा कि भाजपा का बस चले तो वो सारी जनकल्याणकारी योजनाएं भी बन्द कर दे। भाजपा की सरकारें बस महंगाई थोपने का काम करती है। हमारी सरकारे आय बढ़ाने पर जोर देती है। छत्तीसगढ़ मे महंगाई और बेरोजगारी का दर बेहद कम है। छत्तीसगढ़ सरकार ने गोबर को खरीद कर बिजली उत्पादन भी शुरू कर दिया है। 2018 में सरकार बनने के दो घंटे बाद ही 19 लाख किसानों के ऋण माफ किए गए थे और हम 400 यूनिट तक प्रतिमाह बिजली आधे दाम पर उपलब्ध करा रहे है। आम आदमी पार्टी को नसीहत देते हुए बोले कि अगर उन्हे शिक्षा का मॉडल देखना है तो छत्तीसगढ़ में आएं।(Political news)
मुख्यमंत्री बोम्मई बोले- युद्धग्रस्त यूक्रेन के शवग्रह में रखा गया कर्नाटक के छात्र का शव
मुख्यमंत्री धामी ने कहा- उत्तराखंड इलेक्शन में पूर्ण बहुमत से जीतेगी भाजपा
--Advertisement--