पाकिस्तान में हिंदुओं का नहीं किया जाता उत्पीड़न, कराची से आए श्रद्धालुओं ने कही ये चौंकाने वाली बात

img

लाहौर॥ पाक में कराची से हिंदू श्रद्धालुओं का एक जत्था हरिद्वार गन्गा स्नान और मंदिरों के दर्शन के लिए पहुंचा। पाक से आए श्रद्धालुओं ने कहा कि पाकिस्तान के हिंदुओं को वीजा देने में भारत सरकार को हमदर्दी दिखानी चाहिए। वीजा के लिए पाकिस्तान से हिंदुस्तान आने वाले श्रद्धालुओं को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इन परेशानियों को आसान बनाया जाना चाहिए।

CAA के बारे में प्रश्न किए जाने पार उन्होंने इसे सियासी खेल करार दिया। उन्होंने कहा कि वे पाकिस्तान में खुश हैं। उन्हें वहां कोई परेशानी नहीं है। सीएए केवल सियासत का खेल प्रतीत होता है। हमें इससे कोई लेना-देना नहीं है।

जत्थे में शामिल बुजुर्ग से लेकर बच्चों तक की जुबां पर सिर्फ एक ही बात थी, कि पाकिस्तान से हिंदुस्तान में गंगा दर्शन और तीर्थ यात्रा के लिए आने के लिए ऑन अराइवल वीजा दिया जाए। बीच से एजेंटों के हस्तक्षेप को बंद किया जाए। कहा कि पाक में हिंदू परिवारों के शोषण की बात निराधार है। पाकिस्तान बनने के बाद से ही हम वहां रह रहे हैं। हमें कभी धर्म के आधार पर कोई दिक्कत नहीं हुई है। ऐसा दुष्प्रचार आपसी रिश्तों में जहर घोलने का काम करता है।

पढ़िए-रिकी पोन्टिंग का बड़ा बयान, ये खिलाड़ी भविष्य में क्रिकेट पर करेगा राज, नाम ऐसा जो आपको चौंका के रख देगा

पाकिस्तान के कराची स्थित सुल्तानाबाद नया हाजी कैम्प क्षेत्र के 44 हिंदू श्रद्धालुओं का जत्था कनखल स्थित एक धर्मशाला पहुंचा। जत्थे का नेतृत्व कर रहे मुकेश शंकर ने बताया कि बीती 13 फरवरी को पाक से हिंदुस्तान के लिए रवाना हुए थे। बाघा बॉर्डर पहुंचने के बाद अमृतसर से बस से हरिद्वार पहुंचे।

Related News