www.upkiran.org
इस दुनिया में इंसानियत और मानवता को तार-तार करने वाली अनेकों घटनायें सामने आती रहती हैं। इस खबर में हम जिस व्यक्ति की चर्चा करने वाले हैं उसने क्षणिक आनंद के लिए एक-दो नहीं बल्कि 30 से अधिक महिलाओं की जिंदगी को ही नर्क बना दिया। वालेंटीनो तलुटो (उम्र- 33) नाम के इस व्यक्ति जिसका पेशा अकाउंटेंट का है और जो वर्ष 2006 से HIV संक्रमित है उसे 24 साल की जेल हुई है।
इसकी वजह ये है कि इटली के रहने वाले वालेंटीनो तलुटो ने खुद के HIV संक्रमित होने की जानकारी के बाद भी जानबूझकर 53 महिलाओं के साथ असुरक्षित यौन-संबंध बनाये। जानकारी के मुताबिक इनमें से 30 महिलायें HIV संक्रमण का शिकार हो गयीं। बताया जा रहा है कि इनमें से एक लड़की के साथ उसका रिश्ता तब शुरू हुआ, जब उसकी उम्र महज 14 साल की थी।
इसे भी पढ़ें- ट्रैफिक के बीच सड़क पर खुलेआम गर्ल-फ्रेंड से अश्लील करता हुआ ये युवा, VIDEO वायरल
समाचार एजेंसी AAFP के मुताबिक, संबंध बनाते हुये जब कोई उन्हें कंडोम इस्तेमाल के लिए कहता, तब वो या तो कंडोम से एलर्जी होने की बात कहता या फिर ये बहाना बना देता कि उसने अभी हाल ही में HIV टेस्ट करवाया है।बाद में जब कुछ महिलाओं को खुद के HIV संक्रमित होने की जानकारी मिली और उन्होंने जब तालुटो से सवाल किया तो उसने इस बात से ही इंकार कर दिया कि वो HIV संक्रमित है। खबर के मुताबिक तालुटो महिलाओं से संबंध बनाने के लिए SOCIAL नेटवर्किंग और डेटिंग-साइट पर “हार्टी स्टाइल”के नाम से पेश करता था।
इसे भी पढ़ें-ताजमहल होटल में चल रहा था SEX-रैकेट, पुलिस ने मारी रेड तो संचालक फरार
तालुटो द्वारा महिलाओं के साथ बनाये गये असुरक्षित संबंधों की वजह से तीन पुरुष और एक बच्चा भी HIV संक्रमण की चपेट में आ गये। हालांकि कोर्ट में तालुटो के वकील ने सफाई देते हुये कहा कि “उनके मुवक्किल की हरकत असावधानी भरी थी लेकिन उन्होंने ऐसा जान-बूझकर नहीं किया था।”
इसे भी पढ़ें-BJP मंत्री की SEX-CD मामले में पत्रकार विनोद वर्मा की गिरफ्तारी से मीडिया जगत में हड़कम्प
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, सजा का ऐलान के बाद पीड़ित महिलायें रोने लगीं। हालाँकि अभियोजन-पक्ष ने तालुटो के लिए उम्र-कैद की सजा की मांग की थी। लेकिन कोर्ट से उन्हें सजा 24 साल की ही हुई।
http://upkiran.org/10681