img

मुंबई, 27 दिसम्बर। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत मामले की जानकारी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सार्वजनिक करनी चाहिए। इस मामले की जांच सीबीआई पिछले 4-5 महीने से कर रही है, लेकिन सीबीआई किसी भी अंतिम निर्णय तक नहीं पहुंच पा रही है। इससे जनता के मन से सीबीआई जांच को लेकर भ्रम की स्थिति बन गई है।

sushant singh rajput
sushant singh rajput

देशमुख ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से पूरा देश स्तब्ध रह गया था। इस मामले की प्रोफेशनल जांच महाराष्ट्र पुलिस कर रही थी, लेकिन उस समय इसकी जांच अचानक सीबीआई ने करना शुरू कर दिया। पिछले 4-5 महीनों में सीबीआई यह भी नहीं बता सकी कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का।

उल्लेखनीय है कि फिल्म अभिनेता Sushant Singh Rajput की मौत 14 जून को बांद्रा स्थित उनके आवास पर हुई थी। इस मामले की जांच पहले मुंबई पुलिस कर रही थी। इसके बाद बिहार सरकार की सिफारिश के बाद Sushant Singh Rajput की जांच सीबीआई ने शुरू किया। बाद में इस मामले की जांच में ड्रग एंगल आने पर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और मनी लॉड्रिंग एंगल सामने आने पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी कर रहे हैं। एनसीबी ने ड्रग मामले में फिल्म जगत की कई नामी कलाकारों को गिरफ्तार किया और कई से पूछताछ की, लेकिन अभी तक जिस मुख्य मुद्दे पर जांच शुरू हुई, वह अनुत्तरित ही है।

जिस टैंक पर Pm Modi ने की थी सवारी, वो अब सेना में शामिल होकर इस तरह छुड़ाएगा दुश्मनों के छक्के
Donald Trump ने अपनी पत्नी Melania की खूबसूरती को लेकर मीडिया पर साधा निशाना, कहा…
वैक्सीन में सुअर की चर्बी को लेकर UAE की इस्लामिक बॉडी ने कहा…तो हमें दिक्कत नहीं
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल Anandiben Patel चलेंगी 65 लाख की ऑडी कार से

--Advertisement--